मोटापा कम करने में मददगार है अदरक, ऐसे करें सेवन

offline
अदरक खाने से इसका सीधा असर मेटाबोलिज्म पर पड़ता है. मेटाबोलिज्म बढ़ता है तो मोटापा कम करना भी आसान हो जाता है. इसमें बिल्कुल भी कैलोरी नहीं होती है. आइए हम बताते हैं वजन कम करने के लिए कैसे करें अदरक का इस्तेमाल.

विधि

- रोजाना सुबह खाली पेट अदरक का एक टुकड़ा चबाने से मेटाबोलिज्म बढ़ता है. इसे खाने के बाद इसकी कड़वाहट दूर करने के लिए आप कुछ मीठा भी खा सकते हैं.
अदरक के पाउडर को पानी में घोलकर पीना फायदेमंद माना जाता है. आप इसमें शहद, नींबू और थोड़ा सा नमक भी मिला सकते हैं.
- कद्दूकस किए हुए अदरक को पानी में उबालकर, छानकर इसका पानी पीना भी लाभकारी है.
- अदरक का सूप बनाकर भी पिया जा सकता है. इससे वजन जल्द ही नियंत्रण में आता है.
- चाय में तो अदरक डाला ही जाता है.
- सब्जी और दाल में भी अगर आप अदरक डाल देंगे तो यह स्वादिष्ट भी लगेगी साथ ही फायदेमंद भी रहेगा.

नोट:
- अधिक मात्रा में अदरक बिल्कुल न खाएं. अदरक के एक इंच टुकड़े का इस्तेमाल ही काफी है.