ऐसे लाएं ऑमलेट में फूलापन

offline
सिर्फ ब्रेकफास्ट टाइम में ही नहीं बल्कि ऑमलेट खाने का मन तो कभी भी हो जाता है. पकवानगली बता रहा है ऐसे कुछ टिप्स जिनसे आपका बनाया हुआ ऑमलेट भी बनेगा बढ़िया, फूला हुआ और सबके बीच मशहूर...

विधि

- अंडे को फोड़कर खूब अच्छे से फेंटें.  (एग रोल)
- एक बार फेंट लेने के बाद थोड़ा सा पानी मिलाएं और दोबारा फेंटें. आप चाहें तो जरा सा दूध भी डाल सकते हैं. (मसाला ऑमलेट)
- अंडे में झाग बनने तक इसे लगातार फेंटते रहें. (फ्रेंच पोटैटो ऑमलेट)
- फेंटें हुए अंडे को पैन में फैलाने के बाद इसे कड़छी से थोड़ा चला लें. (स्क्रैम्ब्ल कर लें). इससे ऑमलेट में फूलापन आता है. (ऑमलेट सैंडविच)
- अंडे पर कद्दूकस किया हुआ चीज डालने से भी यह जल्द फूलने लगता है.