चैत्र नवरात्र के पहले दिन ऐसी हो आपकी थाली

offline

टिप्‍स

अगर चैत्र मास की नवरात्रि में पूरे नौ दिन का उपवास रखने की सोच रहे हैं तो जानें आज आपकी थाली में कौन से पकवान होने चाहिए. व्रत खोलते वक्त सलाद में आप खीरा, गाजर ले सकते हैं. वहीं थाली में कुट्टू की पूरी और समा के चावल के साथ साबूदाना पापड़ रखें. सब्जियों की बात की जाए तो शाही पनीर, अरबी मसाला और आलू की सूखी सब्जी आपकी थाली में होनी चाहिए. रायते में फ्रूट रायता ले सकते हैं. पहले दिन स्वीट में साबूदाने की खीर खा सकते हैं...