रोहतक की ये चीजें हैं खास

offline
भारत के हर कोने में खाने-पीने की कुछ न कुछ खास चीजें मिलती हैं. जिससे उस शहर की पहचान होती है. ऐसे ही हरियाणा का एक जिला है रोहतक जहां कि ये चीजें खास हैं...

विधि

भारत के हर कोने में खान-पान का कुछ न कुछ खास मिलता ही है और हर जगह के खान-पान की अपनी ही एक अलग पहचान होती है. रोहतक हरियाणा का ही एक जिला है जो अपने कई सारे डिशेस के लिए फेमस है. अगर आप भी हैं खाने-पीने के शौकीन तो जब भी रोहतक का टूर प्लान करें, इन जगहों पर मिलने वाले खास पकवानों का स्वाद चखना बिल्कुल न भूलें.
(29 राज्य 29 रेसिपी, ये हैं भारत की पहचान
)

- फौजी ढाबा की चाय और दाल पराठा (पराठे खाइए और 5100 का इनाम पाइए)
- पंडित की चाट
- दिल्ली मोड़ के पराठे
- बाबरा मुहल्ले के गुलाब जामुन
- एम.डी.यू के कैंटीन की कॉफी और ब्रेड पकौड़ा
- मॉडल टाउन के सोम के समोसे (ऐसे तैयार करें समोसों के लिए टेस्टी भरावन)
- सैनी की रेवड़ी
- बाबरा महल्ले की लस्सी और बेड़मी पूरी (बेड़मी पूरी)
- नागपाल के छोले भटूरे (ये हैं टेस्टी और क्रिस्पी भटूरे बनाने के टिप्स)
- लदधू की दाल
- रेलवे रोड के भुरु की चाट
- लुधियाना वाले की कुल्फी
- बीकानेर की रसमलाई
- प्रताप चौक के गोलगप्पे (ऐसे तैयार करें फूले हुए गोलगप्पे)
- आनंद वाले का गाजर का हलवा

इन सभी जगहों पर मिलेगा आपको बेहतरीन स्वाद.