ऑरेंज फ्लेवर वाला हनी चिकन

offline
नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए यह खास रेसिपी है. कम मसाले में बनी इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    2 बड़े पीस बोनलेस चिकन
    3 बड़ा चम्मच तेल
    2 हरी प्याज, कटी हुई
    40 ग्राम लहसुन की कलियां
    45 ग्राम शहद
    60 मिली ऑरेंज जूस
    1 ऑरेंज सेंगमेंट
    30 मिली डार्क सोया सॉस
    एक कटोरी कटी हुई हरी सब्जियां

विधि

- सबसे पहले एक पैन तेल गर्म करें. फिर इसमें इसमें प्‍याज और लहसुन डालकर नरम होने तक फ्राई करें.
- अब इसमें शहद डार्क सोया सॉस, ऑरेंज सेंगमेंट मिलाकर तब तक चलाते रहें जब तक शहद अच्छी तरह घुल न जाए.
- चिकन को पीस को अवन में रखकर 15 मिनट तक बेक कर लें. (कभी ड्रैगन चिकन का भी स्वाद लीजिए )
- जब चिकन बेक हो जाए तो इसमें सारा मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिला लें. (ग्रेवी वाला गार्लिक चिकन )
- अब इसे अवन में 190 डिग्री सेल्सियस पर 45 मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दें. (मसालेदार कीमा एग करी )
- अवन में 20 मिनट पकने बाद इसमें ऑरेंस ज्‍यूस मिला दें. (नॅान वेज में लगाएं सोया सॉस का तड़का )
- तय समय बाद चिकन को बाहर निकालें, धनियापत्ती से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें.