बचे सलाद से बनाएं मजेदार सब्जी

offline
अक्सर खाने के वक्त हम सलाद ज्यादा बना लेते हैं. अगर इसे उसी वक्त खत्म नहीं किया तो यह बर्बाद हो जाता है, लेकिन अब आप बचे सलाद से लजीज सब्जी भी बना सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    बचा हुआ सलाद (जो भी आपके पास हो)
    2-3 आलू, छिले और कटे हुए
    एक छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला
    आधा चम्मच जीरा
    चुटकीभर हींग
    स्वादानुसार नमक
    2 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस

विधि

- मध्यम आंच पर एक कूकर गर्म होने के लिए रखें.
- इसमें थोड़ा-सा तेल डालकर गर्म करें और फिर जीरा और हींग का तड़का लगा दें.
- इसके बाद इसमें बचा हुआ सालाद और 2-3 आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- इसमें एक चम्मच पावभाजी मसाला डालकर एक सीटी लगाएं.
- ढक्कन खोलें और तैयार सब्जी में 2 बड़ा चम्मच सॉस डालकर 1 मिनट तक पका लें.
- आंच बंदकर गर्मागर्म सब्जी सर्व करें.