विटामिन A टू Z सलाद

offline
सलाद में कुछ नया टेस्ट ट्राई करना चाहते हैं तो A टू Z सलाद देगा आपको भरपूर विटामिन. यह 4 मिनट से कम समय में हो जाएगा तैयार.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 सेब
    1 चुकंदर
    1 गाजर
    4-5 सलाद का पत्ता
    2 चम्मच शहद
    2 चम्मच नींबू का रस
    स्वादानुसार नमक
    1 चम्मच ऑरिगेनो
    1 चौथाई चम्मच काली मिर्च
    2 चम्मच भुनी और क्रश की हुई मूंगफली

विधि

- सबसे पहले सेब, चुकंदर, गाजर और सलाद पत्ता को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब एक कटोरी में नींबू का रस, शहद, नमक, ऑरिगेनो और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. ताकि नींबू का रस और शहद आपस में मिल जाए.
- अब एक बड़े में कटा हुआ सेब , चुकंदर, गाजर, सलाद पत्ता, मूंगफली डालें.
- फिर इसमें मिक्स किया हुआ शहद-नींबू का रस डालें और अच्छी तरह चम्मच से मिला लें.
- विटामिन Aटू Z सलाद तैयार है.
- इसे सलाद पत्ता और मूंगफली से गार्निश कर सर्व करें.