भुट्टे के पकौड़े

offline
पकौड़े खाने के शौकीन हैं तो इस सीजन में एक बार जरूर ट्राई करें भुट्टे के पकौड़े. यहां जानें क्या है बनाने का आसान तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    300 ग्राम मक्के के दाने
    6 बड़े चम्मच बेसन
    1 बड़ा चम्मच चावल का आटा
    2 छोटा चम्मच हरी मिर्च पेस्ट
    2 चम्मच अदरक का पेस्ट
    1 छोटा चम्मच चाट मसाला
    आधी शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
    आधा चम्मच हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
    स्वादानुसार नमक
    तलने के लिए तेल

विधि

- एक बाउल या बर्तन में बेसन, चावल का आटा, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, चाट मसाला, शिमला मिर्च , धनिया पत्ती, 2 चम्मच गर्म तेल, आवश्यकतानुसार पानी व नमक मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें.
- फिर इसमें मक्के के दाने डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें.
- अब एक पैन में तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म होने के लिए रखें. तेल गर्म हुआ है या नहीं, इसके लिए मिश्रण की एक बूंद इसमें डालकर चेक कर लें.
- जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसमें 5-6 छोटे पकौड़े तोड़कर सुनहरा होने तक तल लें.
- इसी तरह मिश्रण के पकौड़े तल लें.
- गर्मागर्म पकौड़े हरी चटनी या फिर टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.