मखमली पनीर टिक्का

offline
पनीर से बनीं यूं तो बहुत सी डिश आपने खायी होंगी, लेकिन इस मौसम में यह मखमली पनीर टिक्का आपके मुंह में पानी ला देगा. अगर चाहते हैं पनीर का कुछ अलग जायका तो जरूर ट्राई करें...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम पनीर, टुकड़ों में कटा हुआ
    आधा कप ताजा दही
    चौथाई कप चीज, कद्दूकस
    आधा छोटा चम्मच हरी मिर्च का पेस्ट
    1 बड़ा चम्मच काजू पाउडर
    आधा छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
    1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    स्वादानुसार नमक

विधि

- एक बर्तन में दही में लें और इसमें पनीर को छोड़कर सारी चीजें मिलाकर पेस्ट बना लें.
- इसके बाद इसमें पनीर के टुकड़े लपेट लें और 15 मिनट के लिए रख दें.
- माइक्रोवेव ओवन को 200 डिग्री तापमान पर प्री-हीट कर लें.
- फिर पनीर को माइक्रोवेव ओवन की स्टिक में लगा कर 15 मिनट तक ग्रिल कर लें.
- मखमली पनीर टिक्का को सॉस और हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें.