फ्रेंच फ्राइज के पकौड़े

offline
कई बार आप रेस्टोरेंट से बहुत सारा फ्रेंच फ्राइज ले आते हैं और खा नहीं पाते. बाद में ये ठंडे हो जाते हैं तो आप इन्हें फेंक देते हैं. अगर इनके पकौड़े बना लिए जाएं तो कैसा रहेगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 छोटी प्लेट फ्रेंच फ्राइज
    3 बड़ा चम्मच बेसन
    स्वादानुसार नमक
    स्वादानुसार मिर्च पाउडर
    स्वादानुसार हल्दी
    चाट मसाला
    तलने के लिए तेल
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- एक बड़े बाउल या बर्तन में बेसन, नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर मिक्स कर लें. (10 मिनट में बनेंगे पालक के पकौड़े )
- फिर इसमें पानी डालते जाएं और मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
- कड़ाही में तेल डालकर तेज आंच में गर्म करें. (हरी मिर्च के पकौड़े )
- जब तेल गर्म हो जाए तो फ्रेंच फ्राइज को पहले घोल में डुबाएं फिर तेल में डालकर फ्राई कर लें.
- फ्रेंच फ्राइज पर चाट मसाला छिड़कर चाय के साथ मजे से खाएं और खिलाएं.
(पकौड़े का स्वाद बढ़ा देंगे ये टिप्स)