अनियन रिंग्स

offline
अगर आप कुछ चटपटा-कुरकुरा खाना चाहते हैं तो प्याज को रिंग्स के आकार में काट कर और मैदे के घोल में डुबोकर बनाएं प्याज रिंग्स...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    ढाई कप मैदा
    3 बड़े प्याज
    1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    डेढ़ बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस
    डेढ़ छोटा चम्मच चिली सॉस
    1/2 छोटा चम्मच सोडा
    तेल फ्राई करने के लिए
    नमक स्वादानुसार

विधि

- अनियन रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को गोलाकार में काट लें.
- अब एक कटोरी में मैदा, लाला मिर्च पाउडर, नमक, सोडा, टमाटर और टोमैटो सॉस और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. (दिल्ली की फ्राइड आलू चाट)
- तेज आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रखें.(इंस्टैंट बेसन सांभर)
- जब तेल गर्म हो जाए, प्याज रिंग्स को बेसन वाले घोल में डुबोकर तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल लें. (बिना अांसू प्याज काटने के 10 टिप्स)
- इस तरह से सभी रिंग्स को तल लें.(इस तरीके से खाएं प्याज, होगा फायदा)
- गर्मागर्म अनियन रिंग्स तैयार हैं.

फोटो: food.fnr.sndimg.com


ये भी देखें:-