जानिए चॉकलेट-बादाम पेड़े बनाने की रेसिपी

offline
चॉकलेट पेड़ा एक मिठाई है. इसे किसी भी मौके पर बनाया जा सकता है. लेकिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास अवसर पर लड्डू गोपाल भोग लगाने के लिए इससे बढ़िया और क्या होगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम बादाम (भिगोए हुए)
    2 टेबलस्पून घी
    2 टेबलस्पून कोको पाउडर
    100 मिली लीटर कंडेंस्ड मिल्क
    2 टेबलस्पून बारीक कटे बादाम
    कड़ाही

विधि

- चॉकलेट बादाम पेड़े बनाने के लिए सबसे पहले बादाम का छिलका उतार कर बारीक पीस लें.
- मीडियम आंच पर कड़ाही में घी डालकर गर्म करें. घी के गर्म होते ही कंडेंस्ड मिल्क और कोको पाउडर डालकर मिलाएं. ध्यान रखें कि इसमें गुठलियां न पड़ें. इसलिए थोड़ा-थोड़ा डालते जाएं और चलाते जाएं.
- अब इसमें बादाम पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिलाते जाएं. जब तक पेस्ट कंडेंस्ड मिल्क की चाशनी को पूरी तरह से सोख न लें.
- चलाते हुए बादाम के मिश्रण को अच्छी तरह पकाइएं.
- जब मिश्रण अच्छी तरह पक जाए तो आंच बंद कर दें.
- अब इसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें.
- ठंडा होने पर हथेलियों पर घी लगाकर इसके छोटे-छोटे पेड़े बना लें.
- पेड़े के बीच में थोडे-थोड़े बादाम रखकर दबा दें.
- तैयार हैं चॉकलेट बादाम पेड़ा.