सर्दियों में बेस्ट है ये गुड़, नारियल और सूजी की मिठाई

offline
नारियल का लड्डू या सूजी का हलवा तो आपने कई बार बनाया और खिलाया होगा. अब बनाइए गुड़, नारियल और सूजी की मिठाई.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    दो केले (पके हुए)
    आधा कप गुड़
    आधा कप नारियल का दूध
    एक कप सूजी
    दो बड़े चम्मच घी
    आधा चम्मच बड़ी इलायची के दाने

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में सूजी में घी डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- अब केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और गुड़ को कद्‍दूकस कर लें. अब दोनों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.
- केले और गुड़ के पेस्ट को भुनी हुई सूजी में मिलाकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब नारियल का दूध और इलायची के दाने डालकर चलाएं और आंच बंद कर दें.
- धीमी आंच में एक प्रेशर कूकर में थोड़ा सा पानी डालकर रखें.
- अब इस मिश्रण को एक चिकनाई लगे डिब्बे में डालकर एक कूकर के अंदर रखें और 10-15 मिनट तक स्टीम करें.
- तय समय के बाद एक थाली में थोड़ा सा घी लगाकर इस मिश्रण को फैला दें.
- तैयार है गुड़, नारियल और सूजी की मिठाई. ठंडाकर अपने मनपसंद आकार में काटकर सर्व करें.