माखन वड़े

offline
माखन वड़ा एक रजस्थानी स्वीट डिश है जिसे हर खास मौकों पर बनाया जाता है. इसे बनाना बेहद आसान है, जानें इसे बनाने की विधि...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    300 मि.ली. दूध
    175 ग्राम सूजी या रवा
    3 कप चीनी
    डेढ़ कप पानी
    1 बड़ा चम्मच इलायची पाउडर
    तेल तलने के लिए

विधि

- धीमी आंच में एक पैन में दूध उबालने के लिए रखें.
- पहला उबाल आते ही सूजी मिलाएं और लगातर कड़छी से चलाते रहें ताकि गांठ न पड़े.
-दूध और सूजी से गाढ़ा मिश्रण तैयार कर एक प्लेट में निकालकर रख लें और आंच बंद कर दें. ध्यान रहे कि मिश्रण ज्यादा ठोस न हो जाए. (उत्तराखंड का बेहतरीन जायका है अरसा)
- अब सूजी के मिश्रण से 12 से 14 गोले बनाएं और हल्के हाथों से दबाते हुए चपटा कर कुकी कटर से अपनी इच्छा अनुसार आकार दें.
-अब धीमी आंच में एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें. (बांगला स्वीट डिश: निखुटी पायेश)
- तेल के गर्म होते ही सूजी से तैयार वड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें.  (केसर ठंडाई आइसक्रीम)
- दूसरी ओर मीडियम आंच में एक पैन में पानी, चीनी और इलायची पाउडर मिक्स कर एक तार की चाशनी भी तैयार कर लें और आंच बंद कर दें. (ये है आंध्र प्रदेश की स्पेशल स्वीट डिश गव्वालू)
- तैयार वड़ों को 5 से 7 मिनट के लिए चाशनी में डाल दें.
- माखन वड़े तैयार हैं. आप इन्हें गर्मागर्म या फिर ठंडा कर भी सर्व कर सकते हैं.