ब्रेड से बनीं स्पेशल रसमलाई

offline
मीठे में अगर रसमलाई हो जाए तो क्या कहने. यह सभी उम्र के लोगों को बहुत पसंद आती है. तो अब दें रसमलाई को एक नया अंदाज और बनाएं ब्रेड की रसमलाई...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    8 पीस ब्रेड
    4 कप दूध
    1 कप कंडेंस्ड मिल्क
    1 कप बारीक कटा काजू , बादाम और पिस्ता
    1 छोटा चम्मच केसर
    1 बड़ा चम्मच इलायची पाउडर
    डेढ़ कप चीनी
    घी तलने के लिए

सजावट के लिए

1 बड़ा चम्मच बारीक कटा काजू , बादाम और पिस्ता
1 छोटा चम्मच केसर

विधि

- धीमी आंच में एक पैन में दूध उबालने के लिए रखें.
- जैसे ही दूध गर्म हो जाए तो 2 बड़ा चम्मच दूध एक कटोरी में निकाल लें और इसमें केसर डालकर 2 से 3 मिनट तक के लिए रख लें. (फलूदा रबड़ी)
- जब केसर अपना रंग छोड़ दें तब केसर वाले दूध को पैन में रखे दूध में डालकर अच्छे से मिला दें.(चॉकलेट की रसमलाई)
- काजू , बादाम, पिस्ता, इलायची पाउडर, कंडेंस्ड मिल्क और चीनी भी दूध में डालें और इसे कड़छी से चलाते हुए पकाएं. (बचे चावल से बनाएं रसमलाई)
- अब ब्रेड पीस लें और इन्हें किसी गोल चीज से काटते हुए गोलाकार दें. (अंगूरी रसमलाई)
- दूसरे बर्नर पर धीमी आंच में एक कड़ाही में घी गर्म करने के लिए रखें .
- घी के गर्म होते ही गोलाकार कटे ब्रेडस को सुनहरा होने तक दोनों साइड से तल लें. (खाना टेस्टी बनाने की ये बातें दादी-नानी को भी नहीं पता होंगी...)
- अब इन ब्रेडस को तैयार दूध के मिश्रण में डाल दें. ध्यान रखें कि सभी ब्रेड दूध में अच्छी तरह से डूब जाए.
- काजू , बादाम, पिस्ता और केसर से ब्रेड रसमलाई को गार्निश करें और ठंडा कर सर्व करें.