• X

    शुगर फ्री गाजर का हलवा

    गाजर हलवा स्वादिष्ट होता है. ठंड में यह हर घर, शादी, पार्टी में बनता है. अगर इसे चीनी की जगह गुड़ से बनाया जाए तो यह हेल्दी भी हो जाएगा. इस हलवे को डाइबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      500 ग्राम लाल गाजर
      250 ग्राम दूध
      250 ग्राम गुड़
      300 ग्राम खोया/मावा
      12-15 बादाम बारीक काटे लें
      12-15 काजू, बारीक काट लें
      8-10 पिस्ता, बारीक काट लें
      5 हरी इलायची, पीस
      5 टेबलस्पून घी
      एक बड़ा चम्मच सूखे मेवे
      कड़ाही

    विधि

    - गाजर (Gajar ka halwa) धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें.
    - गैस पर कड़ाही रखें. जब यह गर्म हो जाए तो इसमें घी डाल दें.
    - घी के गर्म होते ही इसमें कद्दूकस की गाजर डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए पकाएं.
    - गाजर को पानी सूखने तक पकाना है. इसमें 15 मिनट तक समय लगता है.
    - जब गाजर अच्छी तरह से सूख जाए और गलने लगे तो इसमें दूध डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
    - कड़छी से चलाते हुए दूध के गाढ़ा होने तक हलवा पकाना है.
    - जब दूध गाढ़ा हो जाए तो हलवे में गुड़ डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं.
    - गुड़ डालने के बाद हलवा पानी छोड़ेगा इसलिए इसे चलाते हुए पकाएं.
    - जब गुड़ अच्छी तरह हलवे में घुल जाए तो इसमें मावा डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    - जब हलवा बढ़िया दानेदार हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे/ड्राईफ्रूट्स मिला लें.
    - 4-5 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें.
    - 10 मिनट के बाद गाजर के हलवे का आनंद लें.

    Photo- Code2Cook

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    4


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 2
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए