• X

    गोभी-कॉर्न पराठा

    पराठे के अलग-अलग स्वाद पसंद हैं तो इनमें डालें नए ट्विस्ट. फिलहाल जानें कॉर्न-गोभी पराठा की रेसिपी. यह लजीज भी हैं और हेल्दी भी.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      2 बड़े कप आटा
      एक कप फूलगोभी, कद्दूकस किया 
      एक कप कॉर्न, उबले हुए
      एक बड़ा चम्मच कसूरी मेथी
      2 कप पालक, कटी हुई
      एक छोटी चम्मच अजवायन
      1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
      1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
      1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
      2 छोटा चम्मच चाट मसाला
      स्वादानुसार नमक
      ऑलिव ऑयल या तेल

    सजावट के लिए

    बटर
    प्याज

    विधि

    - एक बड़े बॉउल में आटा छान लें.
    - अब इसमें अजवायन, पालक, थोड़ा नमक, कसूरी मेथी, एक चम्मच ऑलिव ऑयल या तेल डालकर मिलाएं. फिर आटे में आवश्यकतानुसार पानी डालकर अच्छी तरह गूंद लें.
    - इसे 15-20 मिनट तक गीले कपड़े से ढककर रख दें.
    - अब कॉर्न को मिक्सर में दरदरा होने तक ग्राइंड कर लें.
    - पराठों में भरावन के लिए बॉउल में गोभी, कॉर्न, मसाले, एक चम्मच ऑलिव ऑयल या तेल, हरी धनिया और स्वादानुसार नमक मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें.
    - अब 8-10 आटे की लोई बना लें.
    - लोई की छोटी पूरी बेलें.
    - अब पूरी के बीच में भरावन का मिश्रण रखें और पूरी को चारों तरफ से पलटकर इसे बंद कर दें.
    - फिर भरावन वाली लोई का गोल या तिकोना पराठा बेलें.
    - आप इन्हें अलग-अलग शेप भी दे सकते हैं.
    - गैस पर तवा गर्म करें. तवे पर तेल लगाकर चिकना करके, इस पर पराठा डालकर मध्यम आंच पर सेकें.
    - अब पराठे की दूसरी तरफ भी तेल लगाएं और इसे सेक लें. इसके बाद सिके पराठे को प्लेट में निकाल लें
    - इसी तरह सारे पराठे सेकें.
    - लीजिए तैयार हैं कॉर्न-गोभी के पराठे. इन्हें दही, चटनी या सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    34


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 14
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए