• X

    जानिए शादी-पार्टी में क्या खाएं और किन चीजों को करें अवॉइड

    शादी में जाकर खाने से डरते हैं या फिर बहुत ज्यादा खा लेते हैं तो आइए हम बताते हैं कि शादी-पार्टी में आप कैसा रखें अपना खान-पान, कैसे रखें खुद को मोटापे से दूर और करें भरपूर एंजॉय.

    टिप्‍स

    शादी का सीजन आते ही तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो जाती हैं. धूम धड़ाका, नाच-गाने, खाना-पीना सब एक साथ होने लगता है. मसालेदार लजीज खाना, समोसे , पकौड़े सब बनाए जाते है. चाय तो न जाने कितनी बार पी ली जाती है.

    ऐसे में होता ये है कि इंसान खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है और ज्यादा खा लेता है. खाने में स्वाद तो बहुत आता है पर इसकी कीमत बाद में चुकानी पड़ती है. दावत निपटाने के साथ-साथ आप बीमारियों को भी दावत दे देते हैं. आइए हम बताते हैं कि शादियों में आप कैसा रखें अपना खान-पान, कैसे रखें खुद को मोटापे से दूर और करें भरपूर एंजॉय.

    - रोजाना एक ही डिश न खाएं. खाने में आप जितनी वैरायटी लेंगे, आपके लिए यह उतना ही फायदेमंद रहेगा.
    - स्प्राउट्स , फ्रूट्स, सलाद, सूप जैसी चीजें ज्यादा लें. पेय चीजें लें जैसे जलजीरा, जूस आदि.
    - ज्यादा तली-भुनी चीजें खाना केवल वजन बढ़ाने का काम ही करेगा.
    - मीठी चीजों से जितना हो सके दूरी बनाए रखें.
    - अगर आप थोड़ा ज्यादा खा भी लेते हैं तो टेंशन तो बिल्कुल न लें. अगले दिन फ्रूट्स, उबली सब्जियां और खूब पानी पीकर चीजों को बराबर कर लें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    3


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 3

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए