• X

    मिनटों में साफ करें काले पड़ गए गैस के बर्नर

    गैस के काले पड़ गए बर्नर को चमकाने के लिए घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं है. ये है ट्रिक जिससे मिनटों में चमक जाएंगे...

    विधि

    - 2 कप पानी में एक नींबू का रस डालकर गरम कर लें. (ऐसे चमकाएं एल्यूमिनियम के बर्तन )
    - अगर आपके पास सिरका है तो 3 चम्मच सिरके को पानी में डाल दें.
    - पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं. (खतरनाक है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना पकाना )
    - गैस के बर्नर को पानी में डालकर 5 मिनट तक उबाल लें. (बर्तन का बाहरी तला भी हमेशा चमकेगा...)
    - इसके बाद इन्हें लोहे के स्क्रबर या फिर लोहे के ब्रश ले रगड़कर साफ कर लें.
    - आप चाहें तो रातभर बर्नर को इसी पानी में डालकर छोड़े दें. सुबह साफ करेंगी तो ज्यादा नहीं रगड़ना पड़ेगा.
    (ऐसे करें पुराने बर्तनों को एकदम नया और चमकदार)
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    155


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 41
Poor 32

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए