• X

    ऐसे फटाफट साफ करें मेथी साग, बनेगी स्वादिष्ट

    मेथी के पराठे, आलू मेथी की सब्जी खाने में बहुत ही उम्दा लगती है, पर इसे बनाने के लिए पहले थोड़ी सी मेहनत भी करनी पड़ती है. अगर आप साग साफ करने से कतराते हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.

    विधि

    - मेथी के गुच्छे को एक साथ कर सारे डंठल अलग कर दें.
    - थोड़ी-थोड़ी पत्तियों को एकसाथ लेकर पहले काट लें.
    - काटने के बाद धोएंगे तो आप इसे चमचे से आसानी से छान सकते हैं. धोने के बाद काटने से कई बार पत्तियां उंगलियों पर चिपकती रहती हैं.
    - साग को किसी जालीदार बर्तन में रखकर धोएं.
    - अगर आप साग धोने के लिए किसी पतीले का इस्तेमाल करते हैं तो पहले एक से दो बार धोकर पानी निकाल दें और फिर पत्तियों को एक चमचे से छानते हुए छन्नी पर रखते जाए.
    - छन्नी पर रखने से साग में रह गया पानी भी पूरी तरह से निकल जाएगा.
    - साग धोने के लिए आप दो अलग-अलग बर्तन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बर्तन में पानी से धोएं और पत्तियां निकालकर दूसरे बर्तन में रखते जाएं.
    - जब तक मिट्टी पूरी तरह से न निकल जाए तब तक बर्तन बदलते हुए ऐसा करते रहें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    19


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 5
Poor 5

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए