• X

    बुजुर्गों की बढ़ेगी इम्यूनिटी, खान-पान में शामिल करें ये चीजें

    विधि

    दुनियाभर में कोरोना काफी तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. ऐसे में खासकर बच्चे और बुजुर्गों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि बड़े-बुजुर्ग अपने खान-पान में कौन-कौन सी चीजें शामिल करें कि उनका इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहे.

    - पानी का सेवन लगातार करते रहें.
    - दिनभर में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं.
    - विटामिन C वाले फल और सब्जियों का भरपूर सेवन करें.
    - संतरा, नींबू, पपीता, कीवी, शिमला मिर्च जैसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें.
    - फलों का जूस भी पी सकते हैं.
    - हल्दी, अदरक, जीरा, लहसुन, तुलसी आदि का इस्तेमाल करें.
    - विटामिन E वाली चीजें भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
    - भीगे हुए बादाम, पीनट बटर, अखरोट आदि खाएं.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    16


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 5
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए