• X

    मिनटों में गायब हो जाएगा जिद्दी रंग, लगाएं ये उबटन

    रंगों का त्योहार है होली. इस खास दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और खूब मौज-मस्ती करते हैं. एक-दूसरे को रंग लगाना तो सब को बहुत अच्छा लगता है, पर कई बार होली के बाद चेहरे पर लगे ढेर सारे रंगों को छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है. तो आइए ऐसे में हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उबटन के बारे में जिन्हें लगाकर आप मिनटों में हटा सकते हैं चेहरे पर लगा जिद्दी रंग.

    विधि

    मसूर दाल का उबटन
    मसूर दाल का इस्तेमाल हम खाने-पीने में तो करते ही हैं पर क्या आप जानते हैं कि उबटन के तौर पर भी इसका बहुत बढ़िया इस्तेमाल किया जा सकता है.
    बनाने का तरीका:
    मसूर दाल का उबटन बनाने के लिए इसे घी में भूनकर दूध में भिगोकर रख दें. लगभग 2 घंटे बाद इसका पेस्ट बनाकर
    चेहरे पर लगाएं और इसे 1-2 घंटे तक रहने दें. तय समय के बाद चेहरा धो लें.
    फायदा: इससे स्किन पर पहले जैसी चमक आ जाएगी.

    हल्दी-बेसन का उबटन

    आप चेहरे पर लगे जिद्दी रंग हटाने के लिए हल्दी-बेसन के उबटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
    बनाने का तरीका:
    एक कटोरी में बेसन, हल्दी, चंदन पाउडर और दूध डालकर पेस्ट बना लें. इस तैयार उबटन को चेहरे पर लगाएं. इसके सूखने के बाद चेहरा साफ पानी से धोएं.
    फायदा: ऐसा करने से स्किन पर ग्लो आ जाएगा. रंगो की वजह से चेहरे पर आया रूखापन भी दूर हो जाएगा.

    मुल्तानी मिट्टी का उबटन:
    मुल्तानी मिट्टी का उबटन तो सबसे बेस्ट होता ही है. यह चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.
    बनाने का तरीका:
    मुल्तानी मिट्टी में जैतून का तेल और गुलाब जम मिलाकर इसे बनाया जाता है. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा अच्छे से धीरे-धीरे कर धो लें.
    फायदा: चेहरे का रूखापन दूर होगा और चेहरे पर चमक आएगी.  

    संतरे का उबटन
    संतरे के छिलकों का उबटन भी चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसका पाउडर आप घर पर भी बना सकते हैं या मार्केट से भी ला सकते हैं.
    बनाने का तरीका:
    संतरे के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बनाएं. अब इसमें शहद मिलाकर इसे चेहरे पर लगा लें. उबटन के सुखने पर चेहरा धो लें.
    फायदा: रंगों की वजह से चेहरे पर आया रूखापन दूर होगा और चेहरे पर तुरंत चमक आएगी. 
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    6


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए