• X

    ये है ऋषि-मुनियों के लंबे समय तक स्वस्थ रहने का राज

    अक्सर हम यही सोचते हैं कि आखिर हमारे ऋषि-मुनि इतने लंबे समय तक कैसे इतने स्वस्थ रहते थे. आखिर ऐसा वो क्या खाते-पीते थे जिससे वे हमेशा तंदुरुस्त बने रहते थे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसा था जानिए की हमारे ऋषि-मुनियों का खान-पान.

    विधि

    अक्सर हम यही सोचते हैं कि आखिर हमारे ऋषि-मुनि इतने लंबे समय तक कैसे इतने स्वस्थ रहते थे. आखिर ऐसा वो क्या खाते-पीते थे जिससे वे हमेशा तंदुरुस्त बने रहते थे. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसा था जानिए की हमारे ऋषि-मुनियों का खान-पान.

    फल - फलों में फाइबर्स भरपूर मात्रा में होता है. इसके सेवन से ऋषि-मुनियों को एनर्जी और न्यूट्रिएंट्स मिलता था.

    आंवला - आंवला किसी औषधी से कम नहीं है. दवाई और फल दोनों ही रूपों में ऋषि-मुनि इसका सेवन करते थे.

    साबुत अनाज- ऋषि-मुनि साबुत अनाज का ज्यादा सेवन करते थे. इसमें  मौजूद न्यूट्रिएंट्स से हार्ट स्वस्थ रहता था.

    कंद - कंद वो चीजें होती हैं जो जमीन के नीचे उगती हैं. इनके सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती थी और ज्यादा कैलोरी और फैट से भी बचाव रहता था .

    मूल - ना केवल जमीन के नीचे उगने वाली चीजें बल्कि ऋषि-मुनि जड़ों से जुड़ी चीजों का भी सेवन करते थे जिससे उन्हें जरुरी न्यूट्रिएंट्स मिलते थे और बीमारियों से भी बचाव  होता था.

    शहद - शहद एक दवाई की तरह काम करता था. शहद में मौजूद एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल तत्व बीमारियों से बचाव करते हैं.

    दूध -  ऋषि-मुनि दूध का सेवन करते थे जिससे उनकी हड्डियां मजबूत रहती थी और बीमारियों से भी बचाव होता था. 

    घी -  ऋषि-मुनि गाय का देसी घी का सेवन करते थे. यह उनकी रोजाना की डाइट का हिस्सा था जिससे उन्हें जरूरी फैट और एनर्जी मिलती थी.

    दही-  दही भी ऋषि-मुनियों के भोजन का अहम हिस्सा रहा करता था. इसके सेवन से उनकी पाचन प्रक्रिया हमेशा स्वस्थ रहती थी.

    सब्जियां - ताजी सब्जियों का सेवन ऋषि-मुनि की डाइट  का अभिन्न हिस्सा था. ऋषि-मुनि जादातर हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करते थे जिससे उन्हें जरुरी विटामिन्स और मिनरल्स मिलते थे.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए