• X

    अचार के बचे मसालों से क्या-क्या बनाया जा सकता है?

    आमतौर पर अचार की कलियां खत्म हो जाने के बाद लोग उसका मसाला भी फेंक देते हैं. जबकि इस मसालों को अलग-अलग खाने में डालकर स्वाद बढ़ाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं अचार के मसालों के बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में.

    विधि

    - अचार के मसाले से बढ़िया और टेस्टी अचारी भिंडी, अचारी आलू, अचारी करेला, अचारी छोले, अचारी कबाब, अचारी दही सलाद और अचारी चिकन बनाया जा सकता है. आप चाहें तो इस मसाले से पराठा भी बना सकते हैं.
    - बचे हुए अचारी मसाले और तेल से पके हुए चावल से अचारी चावल बनाया जा सकता है.
    - दो इडलियों के बीच में अचार का मसाला रखकर अचारी इडली सैंडविच बनाया जा सकता है.
    - चटनी का मजेदार स्वाद चाहिए तो इसमें नींबू या अमचूर की जगह अचार का मसाला मिलाया जा सकता है.
    - अचार के बचे मसाले को सलाद में मिलाकर इसे टैंगी फ्लेवर वाला बनाया जा सकता है.
    - अचार का मसाला बच गया हो तो उसमें लहसुन छीलकर या प्याज काट कर डाल दें. एक नया और स्वादिष्ठ अचार तैयार हो जाएगा.
    - अचार के बचे तेल और मसालों से आप सब्जी को एक अलग स्वाद दे सकते हैं.
    - बैंगन, टिंडा, भिंडी या करेले में अचार का मसाला भर कर सब्जी बनाएं, बेहद बढ़िया लगती है.
    - अचार के मसाले को आटे में गूंदकर आप टेस्टी पराठे या पूरियां भी बना सकते हैं.
    - अचारी आलू में भी आप अचार के मसाले का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    - सूप पसंद करने वाले लोग सूप बनाते वक्त इसमें बचा हुआ अचार का मसाला मिलाकर इसे चटपटा बना सकते हैं.
    - खट्टे अचार के मसाले को उबले आलू में मिलाकर टेस्टी पराठा बना सकते हैं. आप चाहें तो अचार मसाले को आटे में मिलाकर रोटी भी बना सकती हैं.
    - गेहूं के आटे में मीठे अचार का मसाला, मेथी, और दूसरे मसाले मिलाकर चटपटे थेपले बना सकते हैं.
    - मैदा, चावल का आटा और खट्टे अचार का मसाला मिलाकर गूंद लें. इसकी पूरियां बनाकर चाय या चटनी के साथ खाएं.
    - अचार के मसाले को मैदा में कुछ मसाले और मिलाकर खस्ता मठरी बनाई जा सकती है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए