• X

    छठ पूजा: नहाय-खाय से की जाती है छ्ठ पर्व की शुरुआत, जानिए क्यों

    किसी भी पूजा से पहले नहाना सबसे जरूरी होता है. नहा-धोकर, नए वस्त्र पहनकर ही पूजा-पाठ की तैयारियां की जाती हैं. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाए जाने वाले चार दिनों तक चलने वाले छ्ठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, यानी पहले दिन सबसे पहले स्नान कर शुद्ध होना अहम माना जाता है. इस दिन सुबह-सुबह नहा धोकर सबसे पहले खुद को पवित्र किया जाता है.

    किसी भी पूजा से पहले नहाना सबसे जरूरी होता है. नहा-धोकर, नए वस्त्र पहनकर ही पूजा-पाठ की तैयारियां की जाती हैं. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाए जाने वाले चार दिनों तक चलने वाले छ्ठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, यानी पहले दिन सबसे पहले स्नान कर शुद्ध होना अहम माना जाता है. इस दिन सुबह-सुबह नहा धोकर सबसे पहले खुद को पवित्र किया जाता है.

    ऐसे करें छ्ठ पर्व के पहले दिन की शुरुआत:

    - नहाय-खाय के दिन सबसे पहले घर की पूरी साफ-सफाई की जाती है और फिर किसी नदी या तालाब के पानी से नहा कर साफ वस्त्र पहने जाते हैं.
    - नहाय खाय के दिन गंगा स्नान करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
    - छठ करने वाली व्रती महिला या पुरुष शुद्ध घी में चने की दाल और लौकी की सब्जी बनाते हैं.
    - छ्ठ के पहले ही दिन से नमक का त्याग कर दिया जाता है. केवल सेंधा नमक का ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
    - खाने में कद्दू और अरवा चावल जरूर बनया जाता है.
    - सूर्य को भोग लगाकर व्रती दिन में केवल एक बार ही भोजन ग्रहण करते हैं. घर के सभी सदस्य भी यही खाते हैं.
    - भोजन पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी ही बनाया जाता है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए