• X

    दिवाली स्पेशल: ऐसे बनाइए भाजनी चकली

    भाजनी चकली महाराष्ट्र में दिवाली के दौरान बनाई जाती है. यह उत्तर भारत की चकली से थोड़ा अलग होती है. जीरा, धनिया, मिर्च पाउडर डालकर मसालेदार भाजनी चकली बनाई जाती है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज
    • त्‍योहार : दीवाली

    आवश्यक सामग्री

      भाजनी के आटा के लिए
      1/2 किलो चावल
      250 ग्राम चना दाल
      150 ग्राम उरद दाल
      150 ग्राम मूंग दाल
      2 टेबलस्पून धनिया पाउडर
      2 टेबलस्पून जीरा पाउडर
      आटे के मिश्रण के लिए
      2 टेबलस्पून मक्खन/बटर
      स्वादानुसार नमक
      2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
      तलने के लिए तेल
      चकली बनाने की मशीन

    विधि

    - चावल, चना, उड़द और मूंगदाल को अलग-अलग भिगोकर 5-6 घंटे के लिए रख दें.
    - इसके बाद सभी चीजों को निकाल सुखा लें.
    - जब ये चारों चीजें सूख जाएं तो कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
    - चावल, चना, उड़द और मूंगदाल को ठंडा होने पर पीस लें.
    - इसके बाद एक बड़े बर्तन में 2 कप आटा ले लें.
    - इस आटे में मक्खन, नमक, जीरा, धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर डालकर अच्छी मिला लें.
    - आटे को दो हिस्सों में बांट लें. पहले हिस्से में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंद लें. जब इस आटे की चकली बन जाएं तो फिर दूसरे हिस्से का आटा गूंद लें.
    - आटे की लोइयां बना लें. एक लोई लेकर चकली की मशीन में डालकर मनपसंद आकार की चकली बनाकर एक प्लेट पर रखते जाएं.
    - एक हिस्से आटे की चकली बन जाने के बाद दूसरे आटे की भी चकलियां भी बना लें.
    - इसके बाद कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें.
    - जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें 4-5 चकली डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
    - तली हुई चकलियों को प्लेट पर निकालते जाएं और बाकी को भी तल लें.
    - चकली ठंडी होने के बाद एयरटाइट डिब्बे में रख लें.
    - अगर जरूरत हो तो आप बचे हुए आटे से चकली बना सकती हैं. नहीं तो इस आटे को रख लें.

    Photo- youtube.com
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    22


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 5
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए