• X

    गुड़ वाली तिल चिक्की

    तिल और गुड़ से बनने वाले अन्य कई पकवानों की तरह यह चिक्की भी खूब पसंद की जाती है. महाराष्ट्र और गुजरात में इसे मकर संक्रांति के मौके पर खासतौर पर बनाया जाता है. आप भी सीखें इसकी रेसिपी -

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      1 कप तिल
      1 कप गुड़
      चौथाई कप पिसी हुई मूंगफली
      एक बड़ा चम्मच घी
      2 बड़े चम्मच कुतरा हुआ नारियल

    विधि

    - एक पैन में तिल, नारियल और मूंगफली को अलग-अलग भून लें. तिल अच्छे सुनहरे होने चाहिए. जबकि बाकी को आप हल्का भूनें.
    - इनको अलग-अलग बर्तन में डालकर रख दें.
    - बेलन, चाकू और एक बड़ी प्लेट या थाल पर घी लगा लें.
    - एक कड़ाही में कुतरा हुआ गुड़ लें और इसमें थोड़ा घी डालकर गर्म कर लें. गुड़ पिघलना शुरू कर देगा. इसे गाढ़ा होने तक गर्म करें.
    - यह सही तरह गाढ़ा हो गया है, यह परखने के लिए इसकी एक बूंद एक गिलास में पानी लेकर इसमें टपकाएं. अगर इसमें से आवाज आएगी तो इसका मतलब रेसिपी के अगले स्टेप के लिए गुड़ तैयार हो गया है.
    - आंच कम करके इसमें भुने हुए तिल , नारियल और मूंगफली पाउडर मिलाएं. तुरंत गैस कर दें और सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं.
    - जिस बड़े बर्तन पर आपने घी लगाया है, उस पर यह मिश्रण तुरंत पलट दें. देर करने पर यह सख्त हो जाएगा, इसलिए आपको इसमें फुर्ती दिखानी होगी. इसे आप चकले (सामग्री चिपके नहीं, इसलिए घी लगाएं) पर भी मोटी लोई बनाकर ले सकते हैं.
    - अब बेलन की मदद से इसे थोड़ा बेल लें और ठंडा होने से पहले चाकू से चौकोर टुकड़ों में काट लें.
    - ठंडा होने पर डिब्बे में भर लें.

    ध्यान दें-
    - इस रेसिपी में आपको तेजी से काम करना होगा क्योंकि गुड़ के ठंडा होने पर चिक्की बन नहीं पाएगी.
    - स्वाद के लिए इसमें इलायची पाउडर भी मिला सकते हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    355


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    4
    टैग्स
Excellent 108
Good 68
Poor 9

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए