• X

    नरक चौदस के दिन काजल बनाने का क्या है महत्व?

    दिवाली का त्योहार दिवाली के 3 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. धनतेरस से लेकर भाई दूज तक दिवाली की रंगत बनी रहती है. दीपावली के एक दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्दशी को छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है.

    दिवाली का त्योहार दिवाली के 3 दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. धनतेरस से लेकर भाई दूज तक दिवाली की रंगत बनी रहती है. दीपावली के एक दिन पहले कार्तिक मास की चतुर्दशी को छोटी दिवाली मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है.

    पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री कष्ण ने कृष्ण चतुर्दशी तिथि को नरकासुर नाम के असुर का वध किया था क्योंकि उसने 16 हजार लड़कियों को बंदी बना रखा था. नरकासुर का वध और 16 हजार कन्याओं के बंधन मुक्त करवाने की वजह से इस दिन को नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है.

    धार्मिक मान्यता
    दिवाली से कई तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं. इस दिन काजल बनाने की परंपरा चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि काजल के इस्तेमाल से बुरी शक्तियों का नाश होता है. इसलिए दिवाली की पूजा के दीपक से बनाया गया काजल आंखों में लगाने से बुरी नजर नहीं लगती और घर में सुख-समृ्द्धि बनी रहती है. कुछ लोगों का मानना है कि तिजोरी, घर का चूल्हा, अलमारी और दरवाजों आदि पर काजल का टीका लगाने से घर में बर्कत बनी रहती है.

    वैज्ञानिक कारण
    वैज्ञानिकों का मानना यह है कि दिवाली पर पटाखों के धुएं से आंखों में नुकसान पहुंचता है. इससे आंखें लाल होने लगती हैं और आंखों से पानी निकलने लगता है. इसलिए आंखों में काजल लगाने से धुएं का असर बेअसर हो जाता है और धुएं से आंखें सुरक्षित रहती हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए