• X

    कोरोना वायरस से बचने के लिए खान-पान की इन चीजों से करें परहेज

    पिछले साल चीन में बड़े पैमाने पर फैला ये कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का एक विषय बन गया है. भारत भी इसे लेकर हाई अलर्ट पर है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि खान-पान के जरिए आप अपना ख्याल कैसे रख सकते हैं.

    विधि

    पिछले साल चीन में बड़े पैमाने पर फैला ये कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का एक विषय बन गया है. भारत भी इसे लेकर हाई अलर्ट पर है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि खान-पान के जरिए आप अपना ख्याल कैसे रख सकते हैं.

    - कच्चा या अधपका मांस खाने से बचें.  
    - कच्ची सब्जियों का भी ज्यादा सेवन न करें.
    - इसी तरह से कच्चे अंडे से भी दूरी बनाए रखें.
    - सभी सब्जी और फल अच्छे से धोकर ही खाएं.
    - चीजों को अच्छे से पकाकर ही खाना खाएं.
    - जितना हो सके गरम पानी ही पिएं.
    - खाना खाने से पहले और बाद में हाथ साबुन से अच्छे से रगड़कर धोएं.
    - इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट और लाइफस्टाल फॉलो करें.
    - आयुर्वेद के अनुसार काली मिर्च और अदरक से बने त्रिकटु का 5 ग्राम पाउडर तुलसी की 3 से 5 पत्तियों के साथ गर्म पानी में मिलाकर लें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    16


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 10
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए