• X

    जानिए क्या है बॉलीवुड अदाकारा श्रुति हासन का पसंदीदा खाना

    सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का आज यानी 28 जनवरी को जन्मदिन है. एक्‍ट्रेस, सिंगर और म्‍यूजिक कंपोजर हैं श्रुति हासन. हिंदी औए तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकीं श्रुति हासन खाने की बहुत शौकीन हैं.

    विधि

    सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का आज यानी 28 जनवरी को जन्मदिन है. एक्‍ट्रेस, सिंगर और म्‍यूजिक कंपोजर हैं श्रुति हासन. हिंदी औए तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकीं श्रुति हासन खाने की बहुत शौकीन हैं.

    तमिल होने की वजह से उन्हें साउथ इंडियन फूड्स खाना बहुत पसंद है. साउथ इंडियन फूड्स में सांभर सदम, डोसा , इडली, वड़ा जैसी सभी चीजें उनकी फेवरेट है. बचपन में उन्हें दाल, रोटी और सब्जी खाना बहुत पसंद था.

    फिटनेस को ध्यान में रखते हुए श्रुति मीठे से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं पर अगर उनकी पसंद की बात की जाए तो जलेबी और आइसक्रीम उनकी कमजोरी है.

    इंडियन फूड्स के साथ-साथ श्रुति जापानीज फूड्स की भी शौकीन हैं. लास वेगास जाने पर वो कोजि नाम की जापानीज फूड का स्वाद लेना कभी नहीं भूलती हैं. यह चावल से बनने वाला एक तरह का पकवान है. नॉन-वेज की बात करें तो श्रुति हासन को सी फूड्स बहुत लुभाता है.

    मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें केक बेक करना बहुत पसंद है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए