• X

    प्रणब दा को सबसे ज्यादा क्या पसंद है?

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देशभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है. प्रधानमंत्री नें ट्वीटर पर उनकी बुद्धि और उनकी सूझ-बूझ की सराहना भी की है.

    विधि

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 84वां जन्मदिन है. इस मौके पर पूरे देशभर से उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है. प्रधानमंत्री नें ट्वीटर पर उनकी बुद्धि और उनकी सूझ-बूझ की सराहना भी की है.

    पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. शुरुआत से ही उन्हें राजनीति में बड़ी रुचि रही है. सन् 1969 में उन्हें पहली बार राज्यसभा सांसद चुना गया था. सन् 2012 से 2017 तक वे भारत के सर्वोच्च नागरिक के तौर पर रहे हैं. प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि कांग्रेस के वरिष्ट नेता के रूप में भी काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं,  26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्‍न से भी नवाजा गया है.

    बता दें की प्रणब मुखर्जी खाने पीने के बड़े शौकीन रहे हैं. उनकी कुछ पसंदीदा चीजों में से फिश करी उनकी फेवरेट रही है, जिसे मंगलवार के अलावा वे रोजाना अपने खाने में शामिल करते हैं. वे सेब रोजाना खाने में शामिल करते हैं. बंगाली सभ्यता के होने की वजह से उनका फेवरेट बंगाली भोजन माछेर झोल और भात भी है.

    हालांकि, प्रणब दा खाने के शौकीन जरूर हैं, लेकिन उन्हें अपने खाने में बहुत कम मीठा पसंद है. वह शक्कर की मात्रा पर विशेष ध्यान देते हैं. इतना ही नहीं, जहां बात शौक की आती है तो वह अपने राजनीतिक काल के दौरान स्मोकिंग के शौकीन रहे हैं. वह ट्रेडमार्क डनहिल ब्रांड की सिगार को पीना पसंद करते थे. इसके अलवा, उन्हें किताबें पढ़ना, लिखना और संगीत सुनना भी काफी पसंद है.

    एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वे रोजाना मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं और अपनी मील में सेब को शामिल करना कभी नहीं भूलते हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए