• X

    जब पोहे पर लग गया था बैन

    आमतौर नाश्ते में अलग-अलग तरह की चीजें खायी जाती हैं, लेकिन इन सबसे ज्यादा प्रचलित पोहा को माना जाता है. वैसे तो पोहा भारत के ज्यादातर राज्य में खाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश की यह फेमस ब्रेकफास्ट डिश के रूप में जाना जाता है. हम सभी जानते हैं कि इंदौर का पोहा पूरे विश्व में फेमस है. लोग इसे ब्रेकफास्ट ही नहीं बल्कि शाम के स्नैक्स के रूप में भी खाना पसंद करते हैं क्योंकि यह हेल्दी भी होता है और झटपट बन जाता है. 

    विधि

    आमतौर नाश्ते में अलग-अलग तरह की चीजें खायी जाती हैं, लेकिन इन सबसे ज्यादा प्रचलित पोहा को माना जाता है. वैसे तो पोहा भारत के ज्यादातर राज्य में खाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश की यह फेमस ब्रेकफास्ट डिश के रूप में जाना जाता है. हम सभी जानते हैं कि इंदौर का पोहा पूरे विश्व में फेमस है. लोग इसे ब्रेकफास्ट ही नहीं बल्कि शाम के स्नैक्स के रूप में भी खाना पसंद करते हैं क्योंकि यह हेल्दी भी होता है और झटपट बन जाता है.

    चावल से तैयार होने वाला पोहा पूरे देश में अपनी पहचान इस कदर बना चुका है कि लोग इसे नाश्ते में खाने से नहीं चूकते. क्या आप जानते हैं कि सभी के फेवरेट पोहे की कोई इतिहास भी हो सकता है? आइए जानते हैं पोहे के इतिहास की दिलचस्प कहानी.

    कुछ लोग पोहे की तुलना दूध में डालकर खाने वाले Corn Flakes के साथ करते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि Corn Flakes की खोज करने वाले kellogg's k brothers ने पोहे की खोज की थी. एक रिपोर्ट के अनुसार 1846 में जब भी भारतीय सैनिक पानी के जहाज से कहीं भेजे जाते थे तब उनके भोजन में पोहा शामिल होता था. पोहा चावल से बनता है. आज पोहा जितनी आसानी से मिल जाता है, पहले उतना आसान भी नहीं था. 1960 के दशक में भारत में चावल की कमी होने की वजह से एक बार इस पर बैन लगाना पड़ा था.

    हालांकि, पोहे को देश के हर कौने में बड़े चाव से खाया जाता है, लेकिन अलग-अलग जगह पर इसे कई नामों से पुकारा जाता है. कहीं इसे चिवड़ा, चपटा चावल, चिड़ा, चिउरा, चिवड़ा, अवल, अटुकुल्लू नाम से जाता है. पोहा हर जगह इतना पसंद किया जाता है कि इसे अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है. इतना ही नहीं, लोगों में पोहे के लिए दीवानगी इस कदर है कि हर साल 7 जून को पोहा दिवस भी मनाया जाता है.

    पोहा का जियोग्राफिकल इंडीफेशन (GI) टैग पाने के लिए इंदौरी मिठाई और नमकी निर्मत विक्रेती व्यापारी संघ ने आवेदन भी किया है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    4


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए