• X

    जब बाबूलाल गौर ने पूरी की थी अटल बिहारी वाजपेयी की यह इच्छा

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का निधन हो गया. उन्होंने बुधवार सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली. 89 वर्षीय बाबूलाल गौर की मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. उनका ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था. बाबूलाल गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी. वे पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

    विधि

    मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का निधन हो गया. उन्होंने बुधवार सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांस ली. 89 वर्षीय बाबूलाल गौर की मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. उनका ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था. बाबूलाल गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी. वे पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

    बीजेपी के वेटरन लीडर और पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर एक ऐसी अज़ीम शख़्सियत थे जो हर दिल अज़ीज़ थे. उनकी राजनीतिक यात्रा सफल और लंबी रही. बाबूलाल गौर अपनी खुशमिजाज़ी और बेबाकी के लिए जाने जाते थे. वह ऐसे नेता थे जो पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते थे. बाबूलाल गौर के नाम भोपाल की गोविंदपुरा सीट से लगातार 10 बार विधायक बनने का रिकॉर्ड है.

    अपनी बेबाकी के साथ ही गौर खान-पान के भी शौकीन थे. वो चाहें मिठाइयां हो या फिर मध्यप्रदेश और यूपी के खास पकवान. सबका लुत्फ लेते थे बाबूलाल गौर. बाबूलाल गौर से एक जुड़ा एक किस्सा जी से भी जुड़ा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक जब उज्जैन गए थे तो उन्होंने बाबूलाल गौर से गोपाल मंदिर के पास मिलने वाली फेमस ठंडाई पीने की इच्छा जताई थी.

    ठंडई से दोनों का लगाव जगजाहिर है. बाबूलाल गौर ने दोनों के शौक को कई बार मीडिया से साझा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वे (बाबूलाल गौर) मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष थे तो इंदौर से उज्जैन कार से अटल जी के साथ गए थे. उज्जैन में अटल जी कहने लगे, 'गोपाल मंदिर ले चलो. जब मैं उन्हें कार से ले जाने लगा तो कहने लगे तांगे में ले चलो. तांगे में कोई देख न पाए.' वहां पहुंचने पर उन्होंने तीन गिलास भांग मंगाई. दो गिलास खुद पी और एक गिलास मुझे दी.'

    Photo: IndiaToday Archive/Pankaj Tiwari

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए