• X

    शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद को खाना चाहिए या नहीं?

    महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव को उनकी पसंद के प्रसाद चढ़ाकर खुश करते हैं. इसमें भांग, धतूरा, गंगाजल, बेल पत्र, दूध, बर्फी का भोग लगाया जाता है. इनमें से कुछ प्रसाद को चढ़ाने के प्रसाद भक्त ग्रहण भी करते हैं, लेकिन कुछ चीजों को खाने की मनाही होती है. इन्हें न भक्त खाते हैं और न ही किसी को प्रसाद के रूप में दिया जाता है.

    विधि

    महाशिवरात्रि पर भक्त भगवान शिव को उनकी पसंद के प्रसाद चढ़ाकर खुश करते हैं. इसमें भांग, धतूरा, गंगाजल, बेल पत्र, दूध, बर्फी का भोग लगाया जाता है. इनमें से कुछ प्रसाद को चढ़ाने के प्रसाद भक्त ग्रहण भी करते हैं, लेकिन कुछ चीजों को खाने की मनाही होती है. इन्हें न भक्त खाते हैं और न ही किसी को प्रसाद के रूप में दिया जाता है.

    इसके पीछे ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ के मुख से चण्डेश्वर नामक गण प्रकट हुआ था. चण्डेश्वर भूत-प्रेतों का मुखिया है. शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद चण्डेश्वर का भाग होता है.

    चण्डेश्वर का अंश यानी प्रसाद ग्रहण करना भूत-प्रेतों का अंश ग्रहण करना माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद नहीं खाना चाहिए. अगर शिवपुराण की मानें तो शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाने भक्त के पाप नष्ट हो जाते हैं. जहां तक चंडेश्वर की बात है तो सभी शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद उसका (चंडेश्वर) का भाग नहीं होता है.

    इस तरह की शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद नहीं खाना चाहिए
    ऐसा माना जाता है कि कुछ शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद नहीं खाना चाहिए. ऐसे शिवलिंग जो साधारण पत्थर, मिट्टी या चीनी मिट्टी से बना होता, उन पर चढ़ा प्रसाद नहीं खाना चाहिए. इन शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद किसी नदी या जलाशय में प्रवाहित कर देना चाहिए. वहीं धातु से बने एवं पारद के शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद चंडेश्वर का अंश नहीं माना जाता है. यह महादेव का भाग होता, इसलिए ग्रहण किया जा सकता है.

    इस तरह का प्रसाद ग्रहण करने में कोई दोष नहीं
    शालग्राम के साथ शिवलिंग की पूजा करके शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद खाने से से भी किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं माना जाता है. ऐसा प्रसाद जो शिवलिंग पर चढ़ाया न गया हो और शिव की साकार मूर्ति को अर्पित किया गया हो, उसे ग्रहण करने से भी किसी तरह की हानि भक्तों को नहीं होती है, इससे शिव की कृपा प्राप्त मिलती है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए