• X

    क्या आपने देखा है चॉकलेट गणेश का अनोखा रूप

    पिछले साल रायपुर की एक बिजनेस वुमन ने 16 किलो चॉकलेट से 48 घंटे में गणेश जी मूर्ति बनाई थी. जिसे देखने के लिए बच्चों से लेकर बड़ों का तांता लगा था. जानिए इन चॉकलेट गणेश के बारे में...

    विधि

    आमतौर पर मिट्टी से या फिर अन्य वस्तुओं से गणेश जी की मूर्तियां बनाने की खबरें आपने पढ़ी और सुनी होंगी. लेकिन पिछले साल गणेश चतुर्थी के मौके पर रायपुर की एक बिजनेस वुमन ने 48 घंटे की कड़ी मेहनत कर 16 किलो चॉकलेट से गणेश जी की अनोखी मूर्ती तैयार की थी. ईको फ्रेंडली गणेश की मूर्ती बनाने वाली टीना ने जिस शिद्दत के साथ बनाया था उतने ही मन से बिसर्जित भी भी किया था. उन्होंने गणेश जी को दूध में बिसर्जित किया था. इसके बाद बने चॉकलेट शेक को आम बच्चो में बांट दिया था
    .


    टीना के मुताबिक उन्होंने 16 किलो चॉकलेट को एक खास टेम्प्रेचर में मोल्ड किया था. इसके बाद इसे 2 घंटे तक फ्रिजर में रखा. हल्का कड़ा होने के बाद उन्होंने चॉकलेट के पेस्ट से हाथों के सहारे गणेश जी का रूप देना शुरू किया. पहले सर बनाया, फिर कान और सूंड. इसके बाद हाथ पैर और गदा. फिर सारे अंगों को एक-एक कर जोड़ दिया.


    टीना बताती है कि चॉकलेट के गणेश जी बनाने का आइडिया उन्होंने अपने परिजनों से शेयर किया था, लेकिन कुछ लोगों ने यह कहकर विरोध किया कि चॉकलेट से भगवान की मूर्ति बनाना मतलब उनका अनादर करना होगा. पर ज्यादातर रिश्तेदारों ने उनका सपोर्ट किया और ईको फ्रेंडली गणेश मूर्ती बनाने को सही ठहराया. चॉकलेट गणेश जी के दर्शन करने के लिए उनके घर गणेश भक्तों का तांता भी लग गया था.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    38


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 7
Poor 3

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए