• X

    ऐसे मनाई जाती है राम नवमी, राम लला को लगाएं ये भोग

    चैत्र नवरात्रि का सबसे बड़ा त्यौहार है राम नवमी. बता दें कि इस बार राम नवमी 2 अप्रैल को मनाई जा रही है.

    विधि

    चैत्र नवरात्रि का सबसे बड़ा त्यौहार है राम नवमी. बता दें कि इस बार राम नवमी 2 अप्रैल को मनाई जा रही है. यह भगवान श्री राम की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं. राम नवमी चैत्र महीने के नौवें दिन पड़ती है, जो नवरात्रि के अंत का प्रतीक है.

    पूरे नवरात्रि में उपवास रखने वाले भक्त इस दिन बिना प्याज और लहसुन का बना सात्विक भोजन कर अपना व्रत खोलते हैं. खाने में राम नवमी पर भी पूरी, सूजी का हलवा और काले चने बनाए जाते हैं.

    श्री राम के पूजन में सफेद मिठाई और सफेद फल चढ़ाएं जाते हैं. तनाव और क्लेश को कम करने के लिए श्री राम को लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद खाएं. ऐसा करने से सारी चिंता दूर होकर मन शांत होगा और सारे काम भी हल हो जाएंगे. राम जी को मौसमी फल और मेवे का भी भोग लगाएं. उन्हें खीर का भोग लगाना भी अति उत्तम माना जाता है. 
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए