• X

    भल्लालदेव बने बनदेव, इस डाइट को फॉलो कर घटाया 30 किलो वजन

    भारतीय अभिनेता राणा दग्गुबती बाहुबली के भल्लालदेव के नाम से बहुत फेमस हैं. बाहुबली में तो उन्होंने अपने दमदार कैरेक्टर से सबको प्रभावित किया ही, पर अब उनका एक नया लुक भी खबरों में काफी बना हुआ है.

    विधि

    भारतीय अभिनेता राणा दग्गुबती बाहुबली के भल्लालदेव के नाम से बहुत फेमस हैं. बाहुबली में तो उन्होंने अपने दमदार कैरेक्टर से सबको प्रभावित किया ही, पर अब उनका एक नया लुक भी खबरों में काफी बना हुआ है.

    जी हां, उनकी अपकमिंग फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में राणा दग्गुबती एक नए लुक में नजर आएंगे. उनके इस नए लुक को देखकर उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. बता दें कि फिल्म हाथी मेरे साथी के लिए उन्होंने 30 किलोग्राम वजन कम किया है. राणा दग्गुबती फिल्म में ग्रे हेयर और लंबी दाढ़ी में दिखेंगे.

    (राणा दग्गुबती हाथी मेरे साथी में)

    उन्होंने बताया कि प्रभु सर हमेशा चाहते हैं कि फिल्म एकदम रियल दिखे. इसके चलते दग्गुबती ने डाइट के साथ-साथ अपनी फिजिकल ट्रेनिंग में कई बदलाव किए.

    वजन कम करने के लिए राणा दग्गुबती ने प्रोटीन युक्त खाना बंद कर दिया और कुछ समय के लिए शाकाहारी बन गए. नमक खाना भी कम कर दिया था. उन्होंने इस डाइट का पालन पूरे दो साल तक किया.

    राणा दग्गुबती ने हाथी मेरे साथी के लिए जिस डाइट प्लान को फॉलो किया वह बाहुबली की शूटिंग के दौरान पालन किए जाने वाले डाइट से बिल्कुल विपरीत था. राणा ने मांस खाना एकदम बंद कर दिया था और सिर्फ सब्जियों को ही अपने खान-पान का हिस्सा बनाया.

    (राणा दग्गुबती बाहुबली में)
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए