काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. फैसले के
बाद उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. जहां सलमान को आम कैदियों की
तरह रहना होगा और खाना भी आम कैदियों के जैसा ही मिलेगा. हालांकि सलमान खान
को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा. उन्हें जेल मेनुअल के हिसाब से रात
को बैंगन की सब्जी, दाल और रोटी दी जाएगी.
विधि
काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. फैसले के बाद उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. जहां सलमान को आम कैदियों की तरह रहना होगा और खाना भी आम कैदियों के जैसा ही मिलेगा. हालांकि सलमान खान को हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जाएगा. उन्हें जेल मेनुअल के हिसाब से रात को बैंगन की सब्जी, दाल और रोटी दी जाएगी.
आइए आपको बताते हैं कि जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान को कैसा खाना दिया जाएगा. राजस्थान जेल डिपार्टमेंट के नोटिफिकेशन की मानें तो कैदियों को तीन कैटेगरी में बांटा जाता है. इसमें Convicted criminal prisoners को क्लास A व B में रखा जाता है. जिसमें ऐसे कैदी शामिल होते हैं जिन्हें साश्रम कारावास की सजा होती है. उन्हें ज्यादा खाना दिया जाता है. जबकि क्लास C कैटेगरी वाले कैदियों को कम खाना दिया जाता है. क्योंकि वे कम मेहनत वाला काम करते हैं.
(अतिरिक्त महानिदेश कारागार, राजस्थान द्वारा जारी सर्कुलर, जिसमें कैदियों के खान-पान के बारे में बाताया गया है)
जेल में कैदियों को तीन टाइम खाना दिया जाता है. सुबह गुड़ चना और चाय. दोपहर में रोटी, घी वाली दाल, एक सब्जी, चावल, चटनी और हरी मिर्च. जबकि शाम को रोटी सब्जी, दूध और एक मौसमी फल. इसके अलावा कैदी चाहे तो अपने पैसे से कैंटीन से बाकी की जरूरत की खाने की चीजें भी खरीद सकते हैं. जबकि शाम को चाय भी मिलती है. इसमें जेल प्रेशासन ने कुछ चीजें फिक्स कर रखी हैं. जिनके दाम बाहर मिलने वाले दाम के बराबर ही होते हैं. वहीं 2016 के बाद हफ्ते में एक दिन हर कैदी को मिठाई देने का आदेश दिया गया है.

(जोधपुर सेंट्रल जेल की कैंटीन में मिलने वाले फूड आयटम्स की लिस्ट)
इसके अलावा होली, ईद, दीवाली और 15 अगस्त को कैदियों को हलवा दिया जाता है. सलमान खान भी इसी जेल है. इसलिए उन्हें दिन में तीन बार जेल का खाना मिलेगा. शाम को चाय भी मिलेगी.
ऐसा नहीं है कि जेल का खाना बहुत खराब होता है. बल्कि जेल का खाना प्रिजन मेडिकल ऑफिसर की निगरानी में बनता है. खाना बनने के बाद इसे सबसे पहले जेल सुपरिंटेंडेंट और मेडिकल ऑफिसर को चेक कराया जाता है. इसके बाद कैदियों में बांटा जाता है.
आपको बता दें 2006 में जब सलमान खान इसी सेंट्रल जेल में गए थे तो पहली रात बहुत मुश्किल से काटी थी. उन्हें 343 कैदी नंबर की पोशाक पहनाई गई थी. जेल में पहले दिन सलमान ने सुबह नाश्ते में गुड़-चना खाया और चाय पी थी. जबकि रात में उन्होंने खाने में 4 रोटियां और लौकी की सब्जी खाई थी. उस वक्त भी सलमान को 5 साल की सजा हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद जमानत मिल गई थी. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है.