• X

    दिल्ली में यहां मिलती है लजीज दाल मखनी

    दिल्ली का खाना काफी फेमस है. चांदनी चौक की तंग गलियों से लेकर खान मार्केट तक यहां तरह- तरह का स्वाद मिलता है. देशभर से लोग यहां खाने के लिए आते हैं. दिल्ली का स्ट्रीट फूड हो या फास्ट फूड सभी जायके में एक से बढ़कर एक हैं. अगर हम बात करें मेन कोर्स की तो दिल्ली की दाल मखनी का कोई जवाब नहीं. यहां की दाल मखनी और नान बहुत ही ज्यादा फेमस हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली घूमने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे रेस्टोरेंट की लिस्ट, जहां जाकर आप अपनी मनपसंद दाल मखनी का स्वाद चख सकते हैं. 

    विधि

    दिल्ली का खाना काफी फेमस है. चांदनी चौक की तंग गलियों से लेकर खान मार्केट तक यहां तरह- तरह का स्वाद मिलता है. देशभर से लोग यहां खाने के लिए आते हैं. दिल्ली का स्ट्रीट फूड हो या फास्ट फूड सभी जायके में एक से बढ़कर एक हैं. अगर हम बात करें मेन कोर्स की तो दिल्ली की दाल मखनी का कोई जवाब नहीं. यहां की दाल मखनी और नान बहुत ही ज्यादा फेमस हैं. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली घूमने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे रेस्टोरेंट की लिस्ट, जहां जाकर आप अपनी मनपसंद दाल मखनी का स्वाद चख सकते हैं.

    पिंड बलूची
    दिल्ली के नेहरू प्लेस में स्थित यह रेस्टोरेंट अपने स्वाद के लिए वर्षों से फेमस रहा है. इसकी दाल मखनी शहर की सबसे स्वादिष्ट दाल मखनी है.

    मोती महल
    मोती महल दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में है. इसके दिल्ली में कई ब्रांचेज फैले हुए हैं. मोती महल का हर भोजन अपने-आप में स्वादिष्ट है, लेकिन यहां की दाल मखनी सबसे ज्यादा स्वादिष्ट है.

    मिनार रेस्टोरेंट
    दिल्ली में कपड़ों से लेकर खाने तक कनॉट प्लेस फेमस है. ऐसे में बात करें CP में स्थित मिनार रेस्टोरेंट की तो यहां का वेज, नॉन वेज दोनों ही काफी फेमस हैं. यहां की दाल मखनी बहुत ही ज्यादा लाजवाब है. इसे बटर चिकन और नान के साथ खाने से यह और टेस्टी लगता है.

    मसाला आर्ट, ताज पैलेस
    दिल्ली का एक और फेमस रेस्टोरेंट चाणक्यपुरी में स्थित है. जैसा कि नाम इसके नाम से इसके भोजन की खुशबू का अंदाजा लगाया जा सकता है. मसालों से भरपूर यहां की दाल मखनी बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है.

    आईटीसी बुखारा
    दिल्ली की चाणक्यपुरी भोजन के लिए काफी मशहूर है. यहां के आईटीसी बुखारा रेस्टोरेंट में काफी अच्छी दाल मखनी परोसी जाती है.


    गुलाटी रेस्टोरेंट
    दिल्ली के पंडारा रोड में गुलाटी रेस्टोरेंट स्थित है. गुलाटी रेस्टोरेंट अपने खाने के लिए काफी मशहूर है. इसकी दाल मखनी के साथ बचर चिकन और कबाब भी फेमस है.

    डिल बीसी
    अगर आप कभी ग्रेटर कैलाश II की तरफ जाएं तो यहां डिल बीसी की दाल मखनी चखे बिना न आएं. यहां की दाल मखनी बहुत ही स्वादिष्ट है.

    ढाबा - द क्लेरिज
    दिल्ली का ढाबा - द क्लेरिज औरंगजेब रोड पर स्थित, खाने में पीछे कैसे रह सकता है. यहां की दाल मखनी में बिल्कुल ढाबे जैसा स्वाद आता है. यहां की दाल मखनी खाने के बाद आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि यह दाल मखनी ढाबे की है या रेस्टोरेंट की.

    गरम धरम
    दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित इस रेस्टोरेंट में दाल मखनी का स्वाद बदुत ही ज्यादा लाजवाब है.

    काके दी हट्टी
    दिल्ली के चांदनी चौक में काके दी हट्टी की दाल मखनी के साथ यहां के छोले और शाही पनीर भी काफी फेमस है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए