• X

    ऐसे बनाएं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप

    हरे धनिये और नींबू में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. ऐसे में इनके सूप का सेवन करने से शरीर फिट और हेल्दी रहता है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सूप
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      1 कप हरा धनिया
      1/2 कप हरी प्याज (कटी हुई)
      1/4 कप गाजर (कटी हुई)
      1/2 कप मशरूम (कटे हुए)
      1/4 कप पत्ता गोभी (कटी हुई)
      1/4 कप स्वीट कॉर्न
      1/4 कप फूलगोभी (कटी हुई)
      1/4 कप मटर
      4 कप वेजिटेबल स्टॉक
      1 लेमन ग्रास
      1 हरी मिर्च (कटी हुई)
      2 टेबलस्पून नींबू का रस
      1 टीस्पून लहसुन कली (कटी हुई)
      1 टीस्पून अदरक (कटा हुआ)
      काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
      नमक स्वादानुसार

    विधि

    - सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
    - इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर हल्का भून लें.
    - अब हरी प्याज डालकर 2 मिनट तक भूनें.
    - फिर गाजर, मशरूम, पत्ता गोभी, स्वीट कॉर्न, फूलगोभी और मटर डालकर इनके नरम होने तक पकाएं.
    - सब्जियों के नरम होने पर इसमें हरा धनिया और वेजिटेबल स्टॉक डालकर 5 मिनट तक पकने दें.
    - इसके बाद लेमन ग्रास, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट ढककर पकाएं.
    - तय समय के बाद गैस बंद कर दें.
    - तैयार है लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप. हरा धनिया और नींबू का रस डालकर सर्व करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    4


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 4
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए