• X

    घर पर ऐसे बनाएं आम पना सिरप, विधि है बहुत आसान

    गर्मी में हर कोई आम पना या पन्ना पीना पसंद करता है. इसका स्वाद सभी को बेहद पसंद आता है और यह गर्मी में राहत भी देता है. पर अगर आपको लगता है कि इसे घर पर बनाना बहुत मुश्किल है तो ऐसा नहीं है. बार-बार आमों को उबालकर पना बनाने से बेहतर है इसका गाढ़ा घोल तैयार कर लें. फिर जब मर्जी हो आप इसे पी सकते हैं.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      500 ग्राम कच्चे कैरी/कच्चे आम
      300 ग्राम चीनी
      एक कप पुदीने के पत्ते
      एक छोटी कटोरी भुना हुआ जीरा
      दो छोटा चम्मच नमक
      दो छोटा चम्मच काला नमक
      एक इंच अदरक (टुकड़ों में कटा हुआ)

    टिप्‍स

    - सबसे पहले हम कैरी को अच्छे से धोकर छील लेंगे.
    - अब इन्हे लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लें.
    - मीडियम आंच में एक पैन में कैरी के टुकड़ों और पानी डालकर इनके नरम होने तक पकाएं.
    - साथ में अदरक भी डाल दें.
    - आम और अदरक के नरम होने के बाद आंच बंद कर दें.
    - दूसरी ओर एक दूसरे पैन में पानी और चीनी डालकर एक तार की चाशनी बनाने के लिए रखें.
    - मिक्सर जार में पुदीने की पत्ती , उबाला हुआ आम-अदरक, जीरा और दोनों नमक डालकर पीस लें.
    - तैयार पेस्ट को चाशनी वाले पैन में डालकर पकाएं.
    - एक तार की चाशनी के बनते ही आंच बंद कर दें.
    - तैयार है आम पना. इसे ठंडा होने के बाद छान लें और बोतल में भरकर फ्रिज में रख दें.
    - जब भी पीने का मन हो, एक गिलास में थोड़ा-सा सिरप डालकर पानी के साथ मिक्स कर लें और आइस क्यूब डालकर आम पना का लुत्फ लें.

    नोट:

    - आप चाहें तो बिना पुदीना पत्ती के भी यह सिरप बना सकते हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    18


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 7
Poor 2

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए