• X

    इस तरह घर पर आसानी से बना सकते हैं च्यवनप्राश

    आमतौर पर च्यवनप्राश मार्केट में आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसे घर पर भी तैयार किया जा सकता है. घर में बनाया हुआ च्यवनप्राश ज्यादा टेस्टी और हेल्दी हो सकता है. इसे बनाने के लिए आंवला के साथ कई तरह की जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है. यह जड़ी बूटियां आयुर्वेद सामग्री बेचने वाली दुकानों से मिल जाएगी. सर्दियों में घर पर बना यह च्यवनप्राश सेहत के लिए फायदेमंद है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
    • समय : 1.5 से 2 घंटे
    • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

    आवश्यक सामग्री

      1 किलो आंवला
      50 ग्राम बिदरीकंद
      50 ग्राम सफेद चंदन
      50 ग्राम वसाका
      50 ग्राम अकरकरा
      50 ग्राम शतावरी
      50 ग्राम ब्राह्मी
      50 ग्राम बिल्व
      50 ग्राम छोटी हर्रा (हरड़)
      50 ग्राम कमल केसर
      50 ग्राम जटामानसी
      50 ग्राम गोखरू
      50 ग्राम बेल
      50 ग्राम कचूर
      50 ग्राम नागरमोथा
      50 ग्राम लौंग
      50 ग्राम पुश्करमूल
      50 ग्राम काकडसिंघी
      50 ग्राम दशमूल
      50 ग्राम जीवन्ती
      50 ग्राम पुनर्नवा
      50 ग्राम अंजीर
      50 ग्राम अश्वगंधा
      50 ग्राम गिलोय
      50 ग्राम तुलसी के पत्ते
      50 ग्राम मीठा नीम
      50 ग्राम सोंठ
      50 ग्राम मुनक्का
      50 ग्राम मुलेठी
      घी 250 ग्राम
      250 ग्राम तिल का तेल
      3 किलो चीनी
      100 ग्राम पिप्पली
      150 ग्राम बंशलोचन
      50 ग्राम दालचीनी
      20 ग्राम तेजपत्र
      20 ग्राम नागकेशर
      20 ग्राम छोटी इलायची
      2 ग्राम केसर
      250 ग्राम शहद

    विधि

    - घर में च्यवनप्राश बनाने के लिए (Chyawanprash Recipe) सबसे पहले आवले को धोकर कपड़े की पोटली में बांध लें.
    - तेज आंच पर एक बड़े भगोने में पानी भर लें.
    - इसमें सारी जड़ी बूटियां और बंधे हुए आंवले की पोटली डालकर उबलने के लिए रख दें.
    - उबाल आने के बाद आंच धीमा कर दें और आंवलों के नरम होने तक उबलने दें.
    - आंवले नरम हो जाएं तो आंच बंद कर दें और आंवले और जड़ी बूटियों को इसी तरह भगोने में रातभर ढककर रख दें.
    - अगले दिन आंवलों को कलर बदल जाएगा. इनकी गुठलियां निकाल कर अलग कर लें.
    - जड़ी बूटियों को छान कर पानी स्टोर करके रख लें.
    - अब ग्राइंडर जार में आंवला और जड़ी बूटियों का पानी डालकर पेस्ट बना लें और छान लें.
    - मीडियम आंच पर लोहे की कड़ाही में तिल का तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें. ध्यान रहे स्टील की कड़ाही का इस्तेमाल न करें.
    - तेल के गर्म होते ही इसमें घी डालकर गर्म करने के लिए रख दें.
    - अब आंवले का पेस्ट डालकर चलाते हुए पका लें.
    - इसमें उबाल आने पर चीनी डालकर चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लें.
    - मिश्रण के गाढ़ा होने पर गैस बंद कर दें और 4-5 घंटों के लिए ढककर रख दें.
    - अब ग्राइंडर जार में छोटी इलायची छीलकर, पिप्पली, बंशलोचन, दालचीनी, तेजपत्र, नागकेशर को पीस लें.
    - इस पाउडर को शहद और केसर में मिलाकर आंवले के मिश्रण में मिला दें.
    - तैयार च्यवनप्राश को कांच के कंटेनर में भरकर रख दें.
    - रोजाना रात में एक चम्मच च्यवनप्राश और एक गिलास दूध पीने से शरीर बीमारियों से बचता है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    14


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 6
Poor 4

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए