ये हैं वो शाही पकवान जो इवांका ट्रंप और मोदी को परोसे गए

offline
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार रात हैदराबाद के ऐतिहासिक ताज फलकनुमा पैलेस में डिनर किया. शाही दावत के लिए शाही मेन्यू तैयार किया गया था. इस मेन्यू में पूरी तरह से वेज डिशेस ही शामिल की गईं थीं.

विधि

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार रात हैदराबाद के ऐतिहासिक ताज फलकनुमा पैलेस में डिनर किया. शाही दावत के लिए शाही मेन्यू तैयार किया गया था. इस मेन्यू में पूरी तरह से वेज डिशेस ही शामिल की गईं थीं.

शाही मेन्यू में मलाई बादाम का शोरबा, दही के कबाब, दाल की शामी, भरवां पनीर टिक्का, हल्दी का शरबत, चिलगोजा का साग, खुबानी के मलाई कोफ्ते, वेजिटेरियन हलीम, सब्ज गुलजार बिरयानी, चटपटे आलू और अनारदाना दो प्याजा, दाल-ए-अदसा, मिर्च का सालन परोसा गया वहीं रायते में बूंदी का रायता शामिल था.

(हैदराबाद का ये जायका दीवाना बना देगा आपको)

जबकि स्वीट डिश में असॉर्टेड ब्रेड, केसर वाला डबल का मीठा, सीताफल कुल्फी, खुबानी का मीठा, ताजे फल और आखिर में पान सर्व किया गया. हालांकि इससे पहले खबर थी कि मेन्यू में नॉन वेज डिशेस भी शामिल की जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. इवांका और मोदी के लिए पूरी तरह से वेजिटेरियन और हैदराबाद के पारंपरिक पकवान परोसे गए, जिनका दोनों ने लुत्फ लिया. इसके अलावा 100 तरह की चीजें भी परोसी गईं थीं. हालांकि इनमें से खास यही चीजें थी.

(ये है इवांका ट्रंप के फिटनेस का राज, खाती हैं ऐसी चीजें)

मशहूर फलकनुमा पैलेस में एक साथ एक ही मेज पर 101 मेहमान खाना खा सकते हैं. सभी मेहमानों और डिश को परोसने के लिए अलग-अलग बटलर थे. इवांका और पीएम मोदी ने खास लोगों के साथ शाही डाइनिंग हाल में डिनर किया. जबकि होटल के लॉन में करीब दो हजार प्रतिनिधियों के लिए अलग से डिनर की व्यवस्था की गई थी.

Ivanka Trump, Hyderabad Falaknuma Palace, GES summit 2017, PM Narendra Modi