शाही आलू पनीर

offline
शाही पनीर की सब्जी आप खा चुके हैं तो अब ट्राई कीजिए शाही आलू पनीर का नया जायका.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 उबले हुए आलू
    300 ग्राम पनीर
    आधा कप सूखी मेथी
    1 बड़ा चम्मच घी
    1 छोटी चम्मच बारीक कटी हुई अदरक
    2-3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
    4 बारीक कटे हुए टमाटर
    1 छोटा चम्मच पिसा हुआ लहसुन
    डेढ़ कप दही
    नमक स्वाद अनुसार
    आधा चम्मच धनिया पाउडर
    1 छोटी चम्मच पिसी हुई लाल मिर्च
    आधा कप पानी
    1 बड़ा चम्मच बादाम, कटे हुए
    15 किशमिश 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ पिस्ता आधी छोटी चम्मच काली मिर्च चुटकीभर भीगी हुई केसर पुदीना

विधि

- आलू और पनीर को समान रूप से काट लें.
- फिर एक बर्तन में दही, मेथी, अदरक-लहसुन का पेस्ट, टमाटर, हरी मिर्च, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं फिर इसमें कटे हुए आलू और पनीर डालकर मिक्स कर लें.
- अब एक पैन में घी डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो इसमें आलू पनीर का मिश्रण डालकर तब तक पकाएं जब तक आलू चिकनाई न छोड़ दे.
- पकने के बाद इसमें काली मिर्च पाउडर, बादाम, पिस्ता और भीगी हुई केसर मिलाएं. आंच बंद कर दें.
- पुदीना से गार्निश कर गर्मागर्म शाही आलू पनीर सर्व करें.