आलू का चीला
offline
5 मिनट में बच्चों के लिए आज ही घर में बनाएं आलू का चीला.
जानें इसकी आसान रेसिपी.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 - 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
3 आलू (मीडियम आकार के)
2 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई हरी धनियापत्ती
1 छोटा चम्मच राई
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
तेल जरूरत के अनुसार
नमक स्वादानुसार
विधि
- आलू का चिला बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर कद्दूकस कर लें.- कद्दूकस किए हुए आलू में नमक और हरा धनिया डालकर मिक्स कर लें. (स्वीट पोटैटो पफ)
- हल्की आंच में एक पैन में तेल डालकर गर्म करें.
- तेल के गर्म होते ही राई डालें. (ऑमलेट रोल्स)
- जब राई भुन जाए तो पैन में कद्दूकस किए हुए आलू को चीले के आकार में फैलाएं. (एग चीला)
- चीले को हल्का ब्राउन होने तक सेकें. (10 मिनट में बनाएं यह क्रिस्पी चीला)
- जब यह एक साइड से सिक जाए तो इसे पलटकर दूसरे साइड से भी सेंक लें. - अब एक बार चीले को हाथ से छूकर देख लें कि आलू कच्चा न रह गया हो और चीला नरम बना हो. (गाजर का चीला)
- जब आलू का चीला दोनों तरफ से सिक जाए तब इसे एक प्लेट में निकालकर रख लें.
- गर्मागर्म आलू का चीला तैयार है. टमाटर की मीठी चटनी के साथ चीले का मजे लें.