• X

    गाजर मटर और बड़ियां

    गाजर मटर और बड़ी की सब्जी हर तरह की रोटी के साथ अच्छी लगती है, खासकर मिस्सी रोटी के साथ.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 5 से 15 मिनट
    • मील टाइप : वेज,लंच

    आवश्यक सामग्री

      गाजर: 100 ग्राम
      मटर: 100 ग्राम
      बींस (ऑप्‍शनल): 50 ग्राम
      अमृतसरी बड़ियां: 100 ग्राम
      रिफाइंड: 70 मिली
      साबुत लाल मिर्च: 3
      साबुत धनिया: आधा चम्मच
      साबुत सौंफ: आधा चम्मच
      साबुत जीरा: आधा चम्मच
      महीन कटा प्याज: 100 ग्राम
      अदर·-लहसुन पेस्ट: 1 छोटा चम्मच
      बारीक कटे टमाटर: 150 ग्राम
      महीन कटी हरी मिर्च: 6
      महीन कटा अदरक: आधा चम्मच
      नमक: स्वादानुसार
      लाल मिर्च पाउडर: 1 छोटा चम्मच
      हल्दी पाउडर: आधा छोटा चम्मच
      धनिया पाउडर: 1 छोटा चम्मच
      जीरा पाउडर: आधा छोटा चम्मच
      महीन कटे टमाटर: 200 ग्राम
      सजावट के लिए: महीन कटा धनिया, महीन कटा अदरक

    विधि

    तैयारी: गाजर और बींस को धोकर गोल काटें. गाजर, बींस और हरी मटर को उबलते नमक के पानी में ब्लांच करें. फिर पानी निकाल लें और ठंडा पानी डाल रिफ्रेश करें.

    उड़द दाल बड़ि‍यां: बडिय़ों को भूरा होने तक तलें.

    ऐसे बनाएं
    हांडी में तेल गर्म कर लाल साबुत मिर्च, साबुत धनिया, साबुत सौंफ, साबुत जीरा डालें और तड़काएं. इसके बाद कटे प्याज डालकर भूरा होने तक भूनें.

    अदरक और लहसुन पेस्ट डालकर 2 मिनट तक भूनें. महीन कटे टमाटर, कटी हरी मिर्च, कटा अदरक डालें और सारे मसाले डालकर टमाटरों को नरम होने तक भूनें.

    फिर इसमें सब्जियां और बड़ियां डालें, अच्छी तरह मिलाएं ताकि मसाला सब्जियों में मिल जाए. पांच मिनट तक पकाएं और सब्जियों पर हरा धनिया बुरक कर मिलाएं. थोड़े हरे धनिया और अदरक के लच्छों से सजाएं.

    नोट: यह सब्जी हर तरह की रोटी के साथ अच्छी लगती है, खासकर मिस्सी रोटी के साथ.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    189


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    2
    टैग्स
Good 28
Poor 3

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए