• X

    मजेदार मटर-कुलचा

    स्ट्रीट फूड की बात करें तो मटर-कुलचे खाने में एक अलग ही मजा आता है. और कई बार तो यह फुल मील का विकल्प भी बन जाता है. अगर इसका स्वाद घर पर चखना चाहें तो बनाना भी बहुत आसान है. जानें इसका तरीका...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      मटर के लिए सामग्री:

      2 कप सूखी मटर
      बारीक कटी 2 हरी मिर्च
      एक कप बारीक कटा प्याज
      एक कप बारीक कटा टमाटर
      एक नींबू का रस
      आधा चम्मच अमचूर पाउडर
      2 चम्मच चाट मसाला
      3 चुटकी मीठा सोडा पाउडर
      1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
      स्वादानुसार नमक
      आधा कप बारीक कटा हरा धनिया

      कुलचे के लिए सामग्री:
      200 ग्राम (2 कप) मैदा
      1/4 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
      एक छोटी चम्मच चीनी
      1/4 कप दही
      बारीक 1 चम्मच कसूरी मेथी या हरा धनिया
      स्वादानुसार नमक
      तेल

    विधि

    कुलचा बनाने की विधि:

    - एक बर्तन में मैदा छान लें. फिर इसमें दही, नमक, चीनी, बेकिंग सोडा और तेल डाल कर दोनों हाथों से अच्छी तरह मिलाएं.
    - गुनगुने पानी से मैदा चिकना और नर्म गूंद लें. जब यह तैयार हो जाए तो हाथों से इसके चारों तरफ तेल लगाकर एक मोटे तौलिए से ढकें और 4 से 5 घंटे के लिए छोड़ दें.
    - इतने समय बाद टावल हटाकर देखें. कुलचे का आटा फूल गया होगा. अगर नहीं हुआ तो कुछ देर के लिए और छोड़ दें.
    - आटा तैयार होने पर हाथों पर तेल लगाकर इसे दोबारा गूंद लें.
    - फिर जितने कुलचे बनाने हैं मैदे की उतनी बराबर लोई बनाकर बेलन से गोल करके मोटी रोटी की तरह बेल लें और इसकी सतह पर कसूरी मेथी या हरा धनिया छिड़क कर हाथ से दबा दें.
    - मध्यम आंच में गैस पर तवा रखें और इस पर तेल लगाएं. फिर कुलचे को तवे पर सेकें. जैसे ही कुलचा फूलने लगे तो इसकी दूसरी तरफ तेल लगाएं और पलट कर सेक लें.
    - इसी तरह सभी कुलचे सेक कर तैयार कर लें और एक कैसरोल में किचन पेपर बिछाकर उसमें रखते जाएं.

    मटर बनाने की विधि:
    - 6 से 7 घंटे के लिए एक बर्तन में सूखी मटर भिगो दें.
    - अब प्रेशर कूकर में पानी डालकर इसमें सूखी मटर, मीठा सोडा पाउडर, हल्दी पाउडर और थोड़ा नमक मिलाकर कूकर का ढक्कन बंद करके गैस पर उबलने रख दें.
    - कूकर में 3 सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दें और फिर 2 से 3 सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें.
    - कूकर का प्रेशर खत्म होने पर ही उसका ढक्कन खोलें और मटर को एक बड़ी चम्मच से अच्छी तरह चलाकर मैश कर लें.
    - उसके बाद मटर में बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, चाट मसाला, अमचूर पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
    - फिर मटर में नींबू का रस मिलाकर 5 मिनट और मध्यम आंच में गैस पर रखकर पकाएं.
    - गैस बंद कर दें. चटपटे मटर तैयार हैं. इनको कुलचे के साथ सर्व करें.

    काम की बात - इस डिश को बनाने की तैयारी एक दिन पहले करें. मसलन संडे अगर मटर-कुलचा बनाने का प्लान है तो शनिवार रात ही मटर भिगोकर रख दें और आटा तैयार कर दें. इससे बनाते समय वक्त की बचत होगी.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1703


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    33
    टैग्स
Excellent 578
Good 341
Average 43
Poor 54

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए