• X

    सीखिए कश्मीरी तबाक माज बनाने की विधि

    तबाक माज को अमेरिकी और ब्रिटिश मटन चॉप्स का कश्मीरी संस्करण कहा जा सकता है, जिसे मिर्च पाउडर और नमक के साथ फ्राई किया जाता है. कश्मीर में यह भेड़ के गोश्त से बनता है, लेकिन कई जगह इसे मटन से भी बनाया जाता है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : नॉन-वेज

    आवश्यक सामग्री

      500 ग्राम मटन रिब्स
      1/2 कटोरी घी
      250 ग्राम दही
      1 टेबलस्पून धनिया पाउडर
      1/2 टीस्पून हल्दी
      1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
      1 टीस्पून जीरा
      1 टीस्पून गरम मसाला
      1 टीस्पून सोंठ पाउडर/सूखा अदरक का पाउडर
      1 टीस्पून सौंफ
      1 इंच दालचीनी का टुकड़ा
      4 हरी इलायची
      2 बड़ी इलायची
      5-6 लौंग
      1 कप दूध
      2 तेजपत्ता
      स्वादानुसार
      चुटकीभर हींग
      मोटी तल वाली कड़ाही
      3 कप पानी

    विधि

    - कश्मीरी तबाक माज  (Tabak Maaz) बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही में 2 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें.
    - जब पानी उबलने लगे तो इसमें मटन रिब्स डाल दें और ढककर 10 मिनट तक और उबालें.
    - इसके बाद मटन रिब्स को कड़ाही से निकालकर छलनी या ड्रेनर में डालकर ठंडे पानी में 1 मिनट तक धो लें.
    - कड़ाही में बचा पानी एक अलग बर्तन में रख लें.
    - इसी कड़ाही को धो लें और फिर से मीडियम आंच पर रखें.
    - इसमें दूध, आधा कप पानी के साथ दोनों इलायची, दालचीनी, लौंग, सौंफ, सोंठ, गरम मसाला, तेजपत्ता और नमक डालकर उबलने के लिए रखें.
    - जब उबाल आने लगे तो इसमें मीट रिब्स डालकर दूध के सूखने तक मटन रिब्स को पकाएं.
    - (एक दूसरा यह है कि पहले मटन को एक कप पानी के साथ प्रेशर कूकर में डालकर 4-5 सीटी लगाकर उबाल लीजिए. इसके बाद मटन रिब्स को निकालकर एक दूसरे बर्तन में दूध के साथ खड़े मसाले डालकर मटन रिब्स को दूध सूखने तक पका लीजिए.)
    - जब तक मटन दूध के साथ पक रहा है तब तक दही वाला मसाला तैयार कर लीजिए.
    - इसके लिए एक बड़े कटोरे या बर्तन में दही, लाल मिर्च पाउडर और दो चुटकी नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
    - जब दूध सूख जाए तो मटन को कड़ाही से निकालकर प्लेट पर रख लें.
    - कड़ाही को साफ कर लें और इसे मीडियम आंच पर रख दें.
    - इसमें घी डालें और गर्म होने दें.
    - इसके बाद एक-एक मटन रिब्स को दही वाले पेस्ट में डिप करते जाएं और घी में डालते जाएं. पलटकर दोनों ओर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें. एक बार में 2 रिब्स ही डालें.
    - इसी तरीके से सारे मटन रिब्स फ्राई करें.
    - तैयार तबाक माज (Tabak Maaz) को गर्मागर्म सर्व करें क्योंकि मटन रिब्स पर जमी चर्बी इसी वक्त काफी टेस्टी लगता है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए