• X

    बसंत पंचमी स्पेशल: मीठे में बनाइए रवा केसरी

    रवा केसरी दक्षिण भारतीय व्यंजन है और इसे खास मौकों पर बनाया जाता है. इसका स्वाद उत्तरी भारत में बनाए जाने वाले सूजी के हलवे से यह ज्यादा अलग नहीं है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      एक कप सूजी या रवा
      पांच बड़ा चम्मच घी
      एक कप चीनी
      दो कप पानी
      चुटकीभर केसर
      एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
      एक चौथाई कप कटे ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, किशमिश, पिस्ता आदि)

    सजावट के लिए

    चार-पांच काजू
    एक छोटा चम्मच टूटी- फ्रूटी

    विधि

    - मीडियम आंच में एक भारी तले वाली कड़ाही में घी डालकर गरम करें.
    - जब तक घी पिघले, तब तक दूसरी ओर एक दूसरे बर्तन में पानी और चीनी डालकर मीडियम आंच पर रख दें.
    - केसर के धागे अलग कर लें हल्के कूट लें और इनको भी तैयार हो रही चाशनी में डाल दें.
    - उधर घी के गरम होते ही सूजी डालकर भूनें.
    - सूजी को कड़छी से लगातार चलाएं और इसी दौरान ड्राई फ्रूट्स भी डाल दें.
    - चाशनी वाले बर्तन पर भी ध्यान देते रहें और उबाल आने के साथ ही गैस बंद कर दें.
    - करीब 10 मिनट तक कम आंच पर सूजी भूनें और हल्का सुनहरा होते ही इसे चाशनी में मिला दें.
    - अब तेजी से कड़छी को सूजी व चाशनी के मिश्रण में चलाते रहें. ऐसा तब तक करना है, जब तक मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होकर कड़ाही या पैन से हटने न लगे.
    - अब कड़ाही को टाइट ढक दें और आंच बंद कर दें.
    - रवा केसरी को भाप में कुछ देर के लिए पकने दें.
    - तैयार है रवा केसरी. काजू और टूटी-फ्रूटी से गार्निश कर गर्मागर्म परोसें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 3
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए