• X

    मटन बिरयानी कभी भी मिस नहीं करते शाहरुख खान

    अपने रोमांटिक अंदाज से सबका दिल जीतने वाले शाहरुख खान के इस अंदाज से तो सब वाखिफ हैं पर क्या आप जानते हैं आपके किंग खान को खाने का भी बहुत शौक है और उनकी फेवरेट डिश मटन बिरयानी है...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : नॉन-वेज

    आवश्यक सामग्री

      750 ग्राम बासमती चावल
      1 बड़ा कप कटी हुई प्याज
      1 बड़ा चम्मच कटा हुआ लहसुन
      6 तेज पत्ते
      1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
      2 बड़ा चम्मच गरम मसाला
      नमक स्वाद अनुसार
      2 टुकड़े दालचीनी
      8 लौंग
      8 हरी इलायची
      8साबुत काली मिर्च
      1 छोटा चम्मच जीरा
      1 बड़ा कप घी

    विधि

    - सबसे पहले मटन को अच्छी तरह से धो कर एक तरफ रख लें और दूसरी तरफ चावल धोकर भिगो दें.
    - फिर एक बर्तन में मटन को दही, आधा गरम मसाला , नमक, काली मिर्च और 4 तेज पत्ते के साथ मिला कर रख दें.
    - अब इस मटन को 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
    - एक पैन में थोड़ा सा घी डालें और उसमें आधा प्याज फ्राई कर लें.
    - अब एक कूकर में बाकी बचा हुआ घी डाले और उसमें 2 तेज पत्ते, पिसा हुआ लहसुन, नमक और बचा हुए प्याज डाल कर सुनहेरा होने तक भूनें.
    - अब इसमें फ्रिज में रखा हुआ मटन निचोड़ कर डालें और बचा हुआ दही वाला मसाला एक तरफ रख दें.
    - 15-20 मिनट पकाने के बाद दही वाला मसाला डाल कर 15 मिनट और पकाएं, अब कूकर का ढक्कन लगा कर 10 मिनट तक मध्यम आंच पर पकने दें.
    - दूसरी तरफ चावल में दोगुना पानी डाल कर पका लें.
    - अब एक भारी तले वाला बर्तन लें और उसमें सबसे पहले तेज पत्ते की परत लगाएं उसके ऊपर चावल की परत लगाएं फिर मटन के मिश्रण की परत लगाएं और बीच में तले हुए प्याज भी डालते रहें और आखिर में एक और चावल की परत लगाएं और बचे हुए सारे प्याज डाल दें.
    - थोड़ा सा आटा गूंथ लें और बिरयानी वाले बर्तन को किसी चीज से ढ़क कर चारों तरफ आटा लगा दें, 4-5 मिनट तेज आंच पर पकाए फिर आंच मध्यम कर दें और 20-25 मिनट तक पकाएं.
    - जब आटा सख्त हो जाए तो बर्तन को गैस से उतार लें और गरमा गरम बिरयानी प्लेट में डाल कर सर्व करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    98


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    4
    टैग्स
Good 12
Poor 8

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए